19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वच्छ इन्दौर पर दाग, खुला नाला, गंदा मैदान बना मुसीबत

उषा नगर : तोड़-फोड़ का मलबा भी डाल जाते हैं निगमकर्मी

2 min read
Google source verification
indore

इंदौर. शहर के पश्चिम क्षेत्र की पॉश कॉलोनियों में से एक उषा नगर में रहवासी नगर निगम की अनदेखी एवं लापरवाही से नाराज हैं। कॉलोनी के एक हिस्से में खाली मैदान से निकल रहे खुले हुए नाले ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। नाले की वजह से क्षेत्र में गंदगी तो हो ही रही है, साथ ही मच्छर एवं बदबू ने भी सांस लेना मुश्किल कर दिया है।
मैदान में ही बना दिया कचरा स्टैंड
उषा नगर कॉलोनी के लोगों ने बताया, कुछ सालों पहले तक इस मैदान के एक हिस्से में स्थानीय रहवासियों द्वारा ही गरबे का आयोजन किया जाता था। इस वजह से मैदान में भी साफ-सफाई रहती थी। लेकिन गरबे बंद होने के बाद से ही मैदान की हालत भी खराब है। यहां एक तरफ निगम ने कचरा स्टैंड एवं शौचालय बना रखा है, वहीं दूसरी ओर निगमकर्मी भी खोदी हुई सडक़ों एवं तोड़-फोड़ का मलबा भी वहीं फेंक देते हैं। निगमकर्मियों की देखादेखी आसपास के क्षेत्रों के लोग भी मैदान एवं नाले में मलबा एवं कूड़ा-करकट फेंकने से बाज नहीं आते।

स्कूल की दीवार से लगा शौचालय
निगम ने मैदान में ही सार्वजनिक शौचालय बना दिया है। इसको लेकर भी स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों ने बताया कि शौचालय भी ठीक स्कूल के पास में ही बनाया गया है, जो गलत है। कई बार शौचालय में लंबी कतार या भीड़ होने से लोग खुले मैदान में भी शौच करने से बाज नहीं आते। इससे स्कूल के बच्चों की मनोस्थिति पर तो प्रतिकूल प्रभाव पड़ता ही है। साथ ही राहगीरों को भी असुविधाजनक स्थिति का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पहले निगम का शौचालय नाले के उस पार बना हुआ था, जिससे किसी को कोई समस्या नहीं थी। लेकिन अब राजनीतिक दुष्प्रभाव के चलते इसे यहां स्थानांतरित कर स्कूल के पास कर दिया गया है।
खुले हुए नाले के पास ही एक निजी स्कूल का कैंपस है, जिस वजह से बच्चों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बदबू एवं मच्छर होने के साथ-साथ ***** भी नाले के आसपास घूमते रहते हैं, जिससे कि बच्चों के स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। अगर खेलते-खेलते बच्चों की बॉल भी मैदान में चली जाए तो वहां से बॉल लाना भी खतरे से खाली नहीं है। पूरे मैदान को ही निगम ने ट्रेंचिंग ग्राउंड जैसा बना कर रखा हुआ है।
मैदान का जल्द ही कायाकल्प होना चाहिए। नाले को लेकर भी ठोस कदम उठाने की जरूरत है। समस्या के समाधान के लिए जल्द ही महापौर से मुलाकात करेंगे।
उज्ज्वल फणसे, अधिवक्ता
सोसाइटी की जमीन है। साफ सफाई न होने की वजह से सोसाइटी को नोटिस भी जारी कर चुके हैं। बरसात के पहले पूरे मैदान की साफ सफाई करवाएंगे।
भारत पारिख, पार्षद वार्ड-७१