21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात, बिहार सहित जापान और रूस तक देश-दुनिया को फ्री में बताया इंदौर का स्वच्छता मॉडल

अपनाया प्रोफेशनल तरीका: आने वाली टीम की पूरी जानकारी के हिसाब से तय होगी अधिकारियों की जिम्मेदारी

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Sep 02, 2019

गुजरात, बिहार सहित जापान और रूस तक देश-दुनिया को फ्री में बताया इंदौर का स्वच्छता मॉडल

गुजरात, बिहार सहित जापान और रूस तक देश-दुनिया को फ्री में बताया इंदौर का स्वच्छता मॉडल

नितेश पाल@ इंदौर. स्वच्छ भारत अभियान में लगातार तीन बार अव्वल रहने वाला इंदौर अब अपनी इस उपलब्धि को भुनाने की तैयारी में है। देश और दुनिया को सफाई का बेहतरीन और यूनिक मॉडल देने वाला इंदौर नगर निगम अब इसकी जानकारी चाहने वालों से सात हजार रुपए शुल्क लेगा। जिस ट्रेंचिंग ग्राउंड पर पहले कचरे के पहाड़ हुआ करते थे वहां आज हरियाली और खूबसूरती फैली है। इसी यूएसपी के कारण आज इंदौर का स्वच्छता मॉडल जानने की होड़ हर किसी में लगी हुई है। लंबे समय से निगम के कई अधिकारी विजिटर्स को जानकारी देने में ही जुटे रहे हैं। इसे देखते हुए नगर निगम ने अब इसके लिए प्रोफेशनल तरीका अपनाने की ठानी हैं। इंदौर की सफाई प्रणाली की पूरी जानकारी देने के लिए नगर निगम ने प्रति व्यक्ति 7 हजार की फीस तय की है। यदि कोई अन्य शहर या संस्थान सफाई व्यवस्था के बारे में जानने के लिए इंदौर की टीम को बुलाता है तो उससे भी फीस ली जाएगी।

must read : मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, तुलसी सिलावट और कलेक्टर पहुंचे खजराना गणेश मंदिर, देखें वीडियो

कई जगह से आए प्रतिनिधि

इंदौर की सफाई व्यवस्था को उप्र, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, सहित कई राज्यों के शहरों के जनप्रतिनिधि, अफसरों और शैक्षणिक संस्थानों की टीमें देखने आ चुकी हैं। इसके अलावा जापान, रूस और अन्य देशों की टीमें भी शहर की सफाई व्यवस्था को देखने के लिए इंदौर आ चुकी हैं। निगम ने फ्री में ही सारी जानकारी उनकी सुविधा के हिसाब से इन्हें दी थी।

must read : खजराना गणेश को चढ़ें सवा लाख मोदक, बड़ा गणपति को 151 किलो मोतीचूर के लड्डू

सिलसिलेवार देंगे जानकारी

शुल्क जमा कराने वालों को पहले शहर की सफाई व्यवस्था की आंकड़ेवार जानकारी पर प्रेजेंटेशन दिया जाएगा।?फिर उन्हें फिल्ड विजिट पर ले जाया जाएगा। कैसे गीले-सूखे कचरे का एकत्रिकरण और निस्तारण किया जाता है, यह जानकारी दी जाएगी।