वीडियो संदेश जारी कर इंदौर के कामों की कि सराहना
इंदौर. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इंदौर में नगर निगम द्वारा किए जा रहे कामों की प्रशंसा की है। मुख्यमंत्री ने एक वीडियो मैसेज जारी करते हुए इंदौर को नवाचारों की भूमि बताया। वीडियो मैसेज में मुख्यमंत्री ने इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव की प्रशंसा की है।
अपने वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री ने इंदौर की तारीफ करते हुए कहा कि इन्दौर ने अपनी पहचान स्वच्छता के शिरोमणि के रूप में स्थापित की है। वहीं इन्दौर नगर निगम के युवा और ऊर्जावन महापौर के नेतृत्व में इन्दौरवासियों ने एक और नवाचार किया है। इन्दौर में हर घर जल पहुचाने के लिए अब सौर ऊर्जा का उपयोग किया जाएगा। इन्दौर में नर्मदा का जल अभी परंपरागत बिजली के माध्यम से घरों में पहुंचाया जाता है। अब सौर ऊर्जा (ग्रीन एनर्जी) से यह कार्य होगा। इसके लिए जलूद में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जाएगा। खुशी की बात यह है कि पब्लिक बांड इश्यू कर ग्रीन एनर्जी का उत्पादन किया जाएगा। यह इन्दौर का अद्भुत प्रयोग है जो इन्दौर ही कर सकता है। मुख्यमंत्री ने सभी शहरवासियों से इसमें सहयोग देने की अपील की है। वहीं मुख्यमंत्री ने इस दौरान इंदौर के लिए नया नारा देते हुए कहा कि अपना इन्दौर-सदैव प्रथम के सम्मान को बरकरार रखना है।
गौरतलब है कि इंदौर में नर्मदा का जल 70 किलोमीटर दूर जलूद से आता है। इस बीच में नर्मदा के पानी को 2000 फीट से भी कहीं ज्यादा ऊंचाई के पहाडों से होकर लाया जाता है। जिसमें काफी बिजली खर्चा होती है, इस पर सालाना नगर निगम को 250 करोड़ रुपए खर्चा करने होते हैं। इसी खर्चे को कम करने के लिए नगर निगम जलूद के नजदीक 60 मेगावाट बिजली उत्पादन का सोलर प्लांट लगाने जा रहा है। इसके लिए नगर निगम ग्रीन बांड जारी कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान इस बांड को जारी करेंगे। 305 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में 250 करोड़ रुपए नगर निगम इस बांड के जरिए इकट्ठा करेगा। और बांड पर 8 फीसदी से ज्यादा दर से ब्याज सहित राशि हर छह माह में लौटाएगा। इस पूरी योजना के बारे में शनिवार को महापौर ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करते हुए उन्हें विस्तृत तरीके से पूरी जानकारी दी थी।