13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी जमीन पर कांट दी कॉलोनी, जालसाज ने बेच दिए किस्तों में प्लॉट

सीएम हेल्पलाइन में हुई थी शिकायत, जांच के बाद पटवारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

less than 1 minute read
Google source verification
सरकारी जमीन पर कांट दी कॉलोनी, जालसाज ने बेच दिए किस्तों में प्लॉट

सरकारी जमीन पर कांट दी कॉलोनी, जालसाज ने बेच दिए किस्तों में प्लॉट

इंदौर। जमीन के एक जालसाज ने बेईमानी की सारी हदें ही पार कर दीं। सरकारी जमीन पर अवैध कॉलोनी काटकर किस्तों में प्लॉट बेच डाले। दस्तावेज के रूप में खरीदारों को नोटरी कराई गई। सारा पैसे चुकाने के बाद जब मकान बनाना शुरू किया तो शिकायत हुई। प्रशासनिक अमले ने जांच कर मुकदमा दर्ज करवाया।

मामला बायपास से चंद दूर दूधिया गांव का है, जो नेमावर रोड पर ही बसा हुआ है। यहां की सर्वे नंबर १७/१ की ६.२७३ हेक्टेयर जमीन है, जिस पर मकान बनना शुरू हो गए थे। उसके बाद अशोक जाट नामक शख्स ने सीएम हेल्पलाइन पर एक गंभीर शिकायत की। कहना था कि सरकारी जमीन पर मकान बन रहे हैं, जांच कर कार्रवाई की जाए। इस पर तहसीलदार बिचौली हप्सी ने पटवारी नवीन वसूनिया को मौके पर भेजकर जांच कराई। सर्वे किया गया तो राजेश सोलंकी, तेजसिंह, दयाराम और देवेंद्र का मकान बनता पाया गया। जब दस्तावेजों की जांच की तो नोटरी सामने आई।

उनकी तरह कई लोग हैं, जिन्होंने रमेश पिता बद्रीलाल सिसोदिया पीपल्याहाना से प्लॉट खरीदे थे। एक लाख रुपए नकद देने के बाद में पांच हजार रुपए की किस्तें तय की गई थीं। सारा पैसा चुकाने के बाद में मकान बनाने की शर्त रखी गई थी। पूरा पैसा देने वाले ही मकान बना रहे हैं, जबकि कई की किस्त जारी है। ये सारी बातें जब अपर कलेक्टर
पवन जैन को मालूम पड़ी तो उन्होंने तुरंत कलेक्टर मनीष सिंह को बताया।

इस पर सिंह ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी किए। तहसीलदार राजेश सोनी की शिकायत लेकर पटवारी नवीन वसूनिया ने जानकारी खुड़ैल थाने पर दी, जिस पर पुलिस ने सिसोदिया पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज किया। साथ में सरकारी जमीन पर हो रहे निर्माण को भी रुकवा दिया।