
हेलमेट नहीं पहना तो इन तीन चौराहों पर बन जाएगा ई चालान, यहां से ऑनलाइन मिलेगी पूरी जानकारी
इंटेलीजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) के जरिए शहर के तीन चौराहों पर उन दोपहिया वाहन चालकों के ई चालान बन रहे हैं जो बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाते हैं। अभी तक 50 हजार से ज्यादा चालन बन गए हैं। परिवहन विभाग के वाहन पोर्टल पर जिन लोगों को मोबाइल नंबर हैं उन्हें मैसेज कर 300 के चालान की सूचना देकर राशि जमा करने के लिए कहा जा रहा है। हर दिन बड़ी संख्या में लोग चालान राशि जमा करने पहुंच रहे हैं।
बीआरटीएस पर रसोमा चौराहा, स्कीम नं. 78 चौराहा व एमआइजी चौराहा पर लगे नए ट्रैफिक सिग्नल के जरिए चालान बन रहे हैं। आमतौर पर ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने पर चालान बनते हैं, लेकिन इन चौराहों पर हेलमेट नहीं पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों के चालान भी बनाए जा रहे हैं। कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। मोबाइल पर ई चालान का नोटिस आता है तो पता चलता है, कई लोगों को कॉल सेंटर से फोन कर राशि भरने के लिए कहा जा रहा है। आइटीएमएस के ई चालान को लेकर वाहन चालकोंं में घबराहट की स्थिति है। ट्रैफिक थाना एमटीएच कंपाउंड पर प्रतिदिन लोग चालान भरने जमा हो रहे हैं। स्क्रीन पर उन्हें गलती का फुटेज दिखाकर समझाया जा रहा है। अभी तक 50 हजार चालान बन गए हैं, हेलमेट नहीं पहनने पर 300 रुपए का चालान बन रहा है। ऑनलाइन राशि भी जमा की जा सकती है।
चालान नहीं भरा तो नहीं होगा नामांंतरण
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, परिवहन विभाग के पोर्टल के जरिए वाहन चालक अपने पैडिंग ई चालान को चेेक कर सकते है। आइटीएमएस ई चालन परिवहन डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर गाड़ी नंबर के साथ इंन अथवा चेचिस नंबर सबमिट कर पता लगाया जा सकता है। 15 दिन में चालान नहीं भरने पर परिवहन विभाग की साइट पर चालान की जानकारी का अलर्ट जाएगा। अगर गाड़ी को बेचा जाता है तो जब तक ई चालान नहीं भरा जाएगा तब तक नामांंतरण नहीं हो पाएगा।
Published on:
11 Jan 2024 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
