18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Engineer’s Choice: कम्प्यूटर साइंस बना फिर पहली पसंद 

कम्प्यूटर साइंस और इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में मिल रहे अच्छे मौके के चलते स्टूडेंट दोबारा इन ब्रांच को पसंद कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shruti Agrawal

Jul 13, 2016

CS

CS


इंदौर. इंजीनियरिंग करने वालों के लिए कम्प्यूटर साइंस (सीएस) ब्रांच इस बार फिर टॉप पर आ गई है। अच्छे प्लेकम्प्यूटर साइंस और इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में मिल रहे अच्छे मौके के चलते स्टूडेंट दोबारा इन ब्रांच को पसंद कर रहे हैं।मेंट मिलने के कारण ज्यादातर स्टूडेंट्स ने डीटीई की काउंसलिंग के पहले राउंड में सीएस को ही चुना। दूसरे नंबर पर मैकेनिकल और तीसरे पर सिविल ब्रांच की डिमांड है। कॉलेजों में शहर के एसजीएसआईटीएस और आईईटी इस बार भी प्रदेशभर के स्टूडेंट की पसंद बने हुए हैं।

12वीं के बाद बीई करने वालों में कम्प्यूटर साइंस की डिमांड के चलते इंजीनियरिंग कॉलेजों ने बाकी ब्रांच की तुलना में कम्प्यूटर साइंस की दोगुनी सीटें मंजूर कराई। 2006-07 की आर्थिक मंदी के बाद इस ब्रांच में प्लेसमेंट कम हुए तो स्टूडेंट ने मैकेनिकल और सिविल ब्रांच की ओर रुख कर लिया। हाल ही में कम्प्यूटर साइंस और इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में मिल रहे अच्छे मौके के चलते स्टूडेंट दोबारा इन ब्रांच को पसंद कर रहे हैं। डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के अधिकृत आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में नौ इंजीनियरिंग कॉलेज बंद होने के बावजूद कम्प्यूटर साइंस में पिछले सत्र में 17142 सीटें थी जो इस सत्र में 17563 हो गई हैं।

काउंसलिंग के पहले राउंड में एसजीएसआईटीएस और आईईटी के साथ आरजीपीवी के यूआईटी के लिए बड़ी संख्या में चॉइस फिलिंग हुई। काउंसलिंग में 78 हजार सीटों में से मंगलवार तक करीब 30 हजार स्टूडेंट्स ने ही चॉइस फिलिंग की है। शासन ने सीएलसी (कॉलेज लेवल काउंसलिंग) के रजिस्ट्रेशन शुरू करवा दिए। काउंसलिंग के बाद खाली सीटों पर सीधे 12वीं की मेरिट के आधार पर एडमिशन दिए जा सकेंगे।

मल्टीनेशनल कंपनियां आईटी प्रोफेशनल्स को अच्छे पैकेज ऑफर कर रही हैं। इसी ट्रेंड को देखते हुए स्टूडेंट सीएस की ओर फिर से आकर्षित हुए हैं।

प्रो. नितिन सप्रे, जीएसआईटीएस

प्रदेश में कॉलेज और सीटें

सत्र कॉलेज सीट एडमिशन
2012-13224 97500 70700
2013-14216 1,00,200 59390
2014-15212 98703 48112
2015-16203 87197 47018

इस तरह से बढ़ीं सीटें

17142 सीटें थी पिछले सत्र में
17563 सीटें हुईं बढ़कर इस बार

ये भी पढ़ें

image