13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : काले कपड़े पहनकर काले गुब्बारों के साथ प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेसी तो भाजपा सांसद ने की उनकी मेहमाननवाजी

मोदी सरकार की दोहरी नीतियों का कर रहे हैं विरोध कांग्रेस नेताओं ने फोन कर करके बुलाए कार्यकर्ता

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Nov 30, 2019

VIDEO : काले कपड़े पहनकर काले गुब्बारों के साथ प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेसी तो भाजपा सांसद ने की उनकी मेहमाननवाजी

VIDEO : काले कपड़े पहनकर काले गुब्बारों के साथ प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेसी तो भाजपा सांसद ने की उनकी मेहमाननवाजी

इंदौर. मोदी सरकार की दोहरी नीतियों के खिलाफ सांसद शंकर लालवानी के घर और कार्यालय के बाहर कांग्रेस का आंदोलन तय समय पर शुरू नहीं हो सका। सुबह 10 बजे गिनती के ही कार्यकर्ता आए। शहर अध्यक्ष सहित इक_ा हुए कांग्रेसी काले कपड़े पहने हुए थे, जो झांझ- मंजीरे बजा रहे थे। इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी ने सुबह 10 बजे साकेत नगर चौराहे पर सभी को इक_ा करने का आह्वान किया था। तय समय पर गिनती के 20-25 कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। जवाबदार पदाधिकारी भी नहीं आए। हालांकि जो पहुंचे उन्होंने घंटेघडिय़ाल बजाकर माहौल बनाना शुरू कर दिया।

शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विनय बाकलीवाल भीड़ जुटाने के लिए फोन लगाते हुए नजर आए। तय समय पर कार्यकर्ताओं के इक_ा नहीं होने पर प्रदर्शन को लेट किया गया ताकि पार्टी की प्रतिष्ठा बच जाए। नेता हाथों झांझ-मंजीरे बजा रहे थे। बाकलीवाल कई कार्यकर्ताओं ने काले कपड़े पहने थे जिसमें महिला नेत्रियां भी शामिल थीं। कार्यकर्ता काले रंग के गुबारे भी लेकर पहुंचे। यहां से वे घंटे-घडिय़ाल बजाते हुए सांसद लालवानी के घर पहुंचे। इधर, प्रदर्शन में बवाल न हो इसको लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

सांसद ने खिलाए बिस्किट, पिलाया पानी

प्रदर्शन को लेकर सांसद शंकर लालवानी भी अलर्ट थे। उन्होंने कांग्रेसियों की मेहमाननवाजी का भी इंतजाम किया। एक तरफ स्वागत में पानी और बिस्किट का प्रबंध किया तो दूसरी तरफ मोदी सरकार की योजना व उपलधियों के बैनर लगा दिए। सांसद बनने के बाद पहली बार कांग्रेसी उनके घर पहुंचे थे। कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए घर पर मोदी सरकार की उपलधियों व योजनाओं के बैनर लगाए हैं। होर्डिंग में इंदौर को स्मार्ट सिटी प्रोजेट में मिले फंड, मेट्रो प्रोजेट में मदद, आयुष्मान, किसान फसल बीमा योजना सहित कई योजनाओं का उल्लेख किया गया है। सांसद के घर के बाहर भाजपा कार्यकर्ता हाथों मे फूल लेकर खड़े थे।