1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : पद लेकर घर बैठे कांग्रेस नेता होंगे पार्टी से बाहर

प्रभारी महेंद्र जोशी ने बैठक में न आने वाले पदाधिकारियों को नोटिस जारी करने के दिए आदेश, एक माह में तैयार होगी ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर और बूथ कमेटियां

3 min read
Google source verification
Indore News : पद लेकर घर बैठे कांग्रेस नेता होंगे पार्टी से बाहर

Indore News : पद लेकर घर बैठे कांग्रेस नेता होंगे पार्टी से बाहर

इंदौर. अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कमजोर संगठन को मजबूत करने में कांग्रेस जुट गई है। इसके चलते दो दिन पहले यानी सोमवार को जहां इंदौर शहर के कांग्रेस पदाधिकारियों और नेताओं की क्लास प्रभारी महेंद्र जोशी ने लगाई, वहीं कल इंदौर ग्रामीण के कांग्रेसियों को पार्टी कार्यालय में तलब किया। इस दौरान जोशी ने उन नेताओं को पार्टी से बाहर करने की बात कही, जो पद लेने के बाद घर बैठ जाते हैं। कांग्रेस के हर आयोजन से दूरी बनाकर रखते हैं। उन्होंने ऐसे पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश जिलाध्यक्ष को दिए हैं।

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव निपटने के बाद अब कांग्रेस ने अगले वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इंदौर प्रभारी राष्ट्रीय सचिव व सेवादल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र जोशी को बनाया गया है। सोमवार को उन्होंने शहर कांग्रेस के नेताओं की बैठक ली, वहीं कल इंदौर ग्रामीण के कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक बुलाई। इसमें सह-प्रभारी महेश परमार और जेम्स चाको भी उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव ने की। जोशी ने कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं तक को सुना।

प्रभारी जोशी ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए जो अच्छे कार्यकर्ता घर बैठे हैं, उनके घर जाकर उन्हें संगठन से जोडऩे का काम हम करेंगे। संगठन को मजबूत बनाना ही मेरा लक्ष्य है। वर्ष 2023 का मिशन सामने है। जो कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता काम करना चाहते हैं, उन्हें आगे लाना ही होगा। जो काम करके बताएंगे, उनका सम्मान भी संगठन करेगा। कांग्रेस के हर कार्यक्रम में आना होगा। नहीं आने का कारण भी बताना होगा, नहीं तो उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे और जरूरत पड़ी तो पद से भी हटाया जाएगा।

उन्होंने बैठक में न आने वाले पदाधिकारियों को नोटिस देने के आदेश जिलाध्यक्ष को दिए। जोशी ने स्पष्ट कर दिया कि अब काम करने वालों को ही महत्व दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष यादव को इशारा किया कि एक माह में ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर, बूथ कमेटियां तैयार करो ताकि विधानसभा चुनाव तक कांग्रेस बूथ स्तर पर मजबूत हो सके।

कुर्सियां पड़ गईं कम

गांधी भवन में रखी गई बैठक में इंदौर ग्रामीण के नेताओं की भीड़ ज्यादा जुटी। इस कारण कुर्सियां कम पड़ गईं। यह देख जोशी ने कहा कि शहर कांग्रेस की मीटिंग में कुर्सियां खाली थीं और ग्रामीण में कुर्सियां कम पड़ गईं। जो लोग पीछे खड़े हैं, उनका आगे ध्यान रखा जाएगा। बैठक में पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू, विधायक विशाल पटेल, अंतर सिंह दरबार, मोती सिंह पटेल, रवि दांगी, योगेश यादव, कैलाश दत्त पांडे, हिमांशु यादव, रीता डागरे, शक्ति सिंह गोयल, मोहन चौधरी आदि मौजूद थे।

अध्यक्ष बनने के लिए ठाकुर ने की दावेदारी

प्रदेश के कई शहरों और जिला अध्यक्षों को बदलने की कवायद चल रही है। इसके चलते इंदौर शहर और जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए कई नेताओं ने दावेदारियां पेश करना शुरू कर दी है। साथ ही पार्टी के बड़े नेताओं को साधने में लगे हैं। कल जब प्रभारी जोशी गांधी भवन में बैठक लेने पहुंचे तो कई नेताओं ने जिला अध्यक्ष बनने के लिए दावेदारी की। इसमें कांग्रेस नेता हरिओम ठाकुर और मनीष पटेल आदि थे। ठाकुर ने जोशी से अलग से मुलाकात की और संगठन के लिए अभी तक क्या किया और क्या कर रहे हैं, इसका पूरा ब्यौरा दिया। इसके अलावा अन्य कई नेताओं ने भी जोशी से अलग से मुलाकात कर अपनी बात रखी।