13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजीनामे के लिए फरियादी को हत्या की धमकी दिलवा रहा फरार पार्षद

- आज जनसुनवाई में पहुंचेंगे फरियादी, गिरफ्तारी की करेंगे मांग

2 min read
Google source verification
anvar dastak news

राजीनामे के लिए फरियादी को हत्या की धमकी दिलवा रहा फरार पार्षद


इंदौर।
अपने भाईयों और पिता के साथ फरारी काट रहा वार्ड क्रमांक ८ का पार्षद मोहम्मद असलम उर्फ अनवर दस्तक फरियादी के ऊपर राजीनामे के लिए दबाव बना रहा है। इसके चलते आज फरियादी जनसुनवाई में डीआईजी को इसकी शिकायत करेंगे और पार्षद व परिजनों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे। इधर पार्षद व परिवार पर ईनाम घोषित हो जाने के बाद भी पुलिस उसे ढूंड नहीं पा रही है। जबकि पूर्व एसपी अवधेश गोस्वामी चारों आरोपितों पर ३-३ हजार का ईनाम घोषित कर चुके हैं। फरियादी सरफराज अंसारी का कहना है की पार्षद उसके साथियों से राजीनामा नहीं करने पर हत्या की धमकी दिलवा रहा है।
दरअसल पार्षद दस्तक, उसके भाई और पिता बाणगंगा थाना क्षेत्र के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने उसे नहीं पकड़ा। इसके बाद उसने नगर निगम में भी एनएसयूआई पदाधिकारी सरफराज अंसारी के साथ शाबिर काला के साथ मिलकर मारपीट कर दी थी। बाणगंगा वाले मामले में एसपी उस पर व उसके परिजनों पर ईनाम घोषित कर चुके हैं। इधर नगर निगम परिसर में सरफराज अंसारी के साथ हुई मारपीट के मामले में भी एमजी रोड़ थाने में एफआईआर दज्र हुई थी। एसे में पहले ही दस्तक फरार था और एक एफआईआर दर्ज हो गई जिसके चलते वह इन दिनों भागा भागा फिर रहा है। अपने संबंधो को भुनाते हुए उसने कुछ कांग्रेस नेताओं की शरण भी ली है। फरियादी सरफराज अंसारी का कहना है की अनवर दस्तक और उसके परिजन मुझ पर राजीनामे के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं और मुझे धमकियां दी जा रही है। पुलिस भी उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही हैं जिसके चलते मैं घबराया हुआ हूं। मेरे साथ और भी कोई घटना घटित हो सकती है। इसके चलते मैं आज जनसुनवाई में डीआईजी को शिकायत करने जा रहा हूं की आरोपित पार्षद की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो। गौरतलब है की दरअसल २०१५ से बाणगंगा थाने में पार्षद व उनके परिजनों के खिलाफ एक मामला चल रहा था। पहले जांच में था बाद में इस पर एफआईआर दर्ज हो गई। इसके बावजुद पार्षद व परिवार को गिरफ्तार नहीं किया गया और वे हर कार्यक्रम यहां तक कि निगम में आना जाना भी लगा रहा। इसी बीच कुछ दिनों पहले ही पार्षद अनवर दस्तक और उसके साथी शाबिर काला के ऊपर एमजी रोड़ थाने में भी एफआईआर दर्ज हुई। नगर निगम परिसर में नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख अलीम के कार्यालय में सरफराज अंसारी के साथ इन लोगों ने मारपीट की थी। दोनों मामले में दस्तक फरार है। बाणगंगा थाना क्षेत्र के अपराध क्रमांक १०५६/२०१५ मामले में एसपी ने शेख मोहम्मद युनुस, शेख मोहम्मद असलम, शेख मोहम्मद सलीम और शेख मोहम्मद इमरान पर ईनाम घोषित किया है। खासबात है की फरारी के दौरान पार्षद व उसका परिवार सब जगह दिखाई दिया लेकिन बाणगंगा पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया।


- फरियादी और पुलिस दोनों लेंगे आपत्ति
इधर दस्तक अपने आकाओं के संपर्क में है और अग्रिम जमानत की तैयारी में है। लेकिन पुलिस और फरियादी दोनों ही उसकी अग्रिम जमानत पर आपत्ति लेंगे। पुलिस जहां कुछ दस्तावेज जब्त करने की बात पर आपत्ति लेने का कह रही है तो फरियादी का कहना है की उसे जमानत मिल गई तो वह केस वापस लेने के लिए दबाव बनाएगा। क्योंकि वह रसुखदार है।