
Indore News : इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस निकालेगी जनजागरण यात्रा
इंदौर. जिला कांग्रेस कमेटी इंदौर ग्रामीण में जनजागरण यात्रा निकालने जा रही है। इसकी रूपरेखा तैयार करने को लेकर एक बैठक कल रखी गई। इसमें तय किया गया कि यात्रा गांव-गांव घूमकर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पोलिंग बूथ पर कमेटी बनाएगी। इसके साथ ही प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए जो योजना लागू की गई है, उन्हें लोगों को बताया जाएगा। जनजागरण यात्रा की शुरुआत महू विधानसभा से होगी। इसके बाद सांवेर, देपालपुर और राऊ विधानसभा के गांवों में यात्रा पहुंचेगी।
यात्रा की तैयारी को लेकर महू कांग्रेस कार्यालय में रखी गई बैठक के दौरान नारी सम्मान योजना के फॉर्म भी जमा कि गए। बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव ने इंदौर जिले के ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की नियुक्ति को निरस्त कर दिया है, क्योंकि जन जागरण यात्रा के तहत गांव-गांव जाकर पोङ्क्षलग बूथ पर नए अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी। अध्यक्ष उन्हें बनाया जाएगा जो सक्रिय तौर पर कांग्रेस का काम कर रहे हैं। जिले के सह प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा ने भी बैठक में मौजूद कांग्रेसियों को स्पष्ट कर दिया कि पूरी इमानदारी से जो संगठन में काम करेगा उसे ही पद दिया जाएगा।
बैठक में तय किया गया कि प्रदेश में फिर से सत्ता हासिल करने के लिए प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने जो नारी सम्मान योजना के तहत 1500 रुपए प्रतिमाह देने, गैस की टंकी 500 रुपए, 100 यूनिट तक बिजली जलने पर बिल माफ और 200 यूनिट बिजली जलने पर बिल आधा, पेंशन योजना फिर से लागू करने और किसानों के कर्ज माफ करने की घोषणा की है, उसे यात्रा के दौरान घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। जिलाध्यक्ष यादव और प्रवक्ता जुगनू जादव सिंह धनावत ने कहा कि जन जागरण यात्रा निकालने का खाका तैयार हो गया है। जल्द ही तारीख घोषित होगी। महू विधानसभा से यात्रा की शुरुआत होगी। इसके बाद सांवेर, देपालपुर और राऊ में यात्रा निकलेगी। हर विधानसभा के मुख्यालय पर यात्रा का समापन होगा। जिसमें पार्टी के बड़े नेता आएंगे।
Published on:
02 Jun 2023 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
