
तीन इमली सर्विस रोड न बनाने पर ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड
इंदौर. तीन इमली सर्विस रोड की खस्ता हालत और लोगों की परेशानी को देखते हुए सड़क बनाने की सुध लेते हुए नगर निगम ने टेंडर जारी किए हैं। इसमें जिस ठेकेदार ने रोड बनाने का ठेका लिया, उसने सही ढंग से काम न करते हुए लेटलतीफी अलग की। इस पर ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करते हुए अब फिर से नए टेंडर जारी किए गए हैं। रोड न बनने से बरसात में लोग फिर से परेशान हो रहे हैं।
सरवटे बस स्टैंड के नए भवन का निर्माण करने के चलते यहां से चलने वाली सारी बसों का संचालन तीन इमली चौराहा से शुरू किया गया। बस स्टैंड के नए भवन का निर्माण होने के बाद अब तीन इमली से भोपाल, ङ्क्षछदवाड़ा, शाजापुर, सागर, गुना सहित अन्य लंबे रूट की बसें चलती हैं। इसके साथ ही अन्य वाहनों का दबाव अलग रहता है, क्योंकि तीन इमली चौराहा होते हुए हरदा-होशंगाबाद और बैतूल रूट की गाडिय़ों का आना-जाना लगा रहता है। शहर में चलने वाली सिटी बसें भी यहीं से गुजरती हैं। इस वजह से तीन इमली सर्विस रोड की हालत खस्ता होती गई। रोड जर्जर होने के साथ बड़े-बड़े गड्ढे अलग हो गए। इस कारण वाहन चालक सहित यात्रियों को काफी परेशानी होने लगी। गड्ढों की वजह से गाडिय़ों में नुकसान अलग होता और दुर्घटनाएं भी होती रहती थीं। रोड बनाने की लगातार उठती मांग को देखते हुए सड़क बनाने की सुध निगम जनकार्य विभाग ने ली और टेंडर जारी किए।
जीबीके कंपनी को दिया ठेका
टेंडर आने के बाद तीन इमली सर्विस रोड को सीमेंट क्रांकीट की बनाने का ठेका इंदौर की जीबीके इंटप्राइजेस कंपनी को दिया गया। इसके संचालक अभिषेक अग्रवाल हैं। ठेका लेन के बाद ठेकेदार अग्रवाल ने रोड बनाने के काम में ढीलपोल रवैया रखा। पहले रोड की खुदाई कर के काम बंद कर दिया। निगम अफसरों के तगादा करने पर गड्ढों में मुरम डालकर काम बंद कर दिया। रोड बनाने को लेकर लेटलतीफी करने के साथ ठेकेदार का बार-बार यही रवैया अपनाए रखा। साथ ही काम भी ठीक ढंग से नहीं किया। इस पर निगमायुक्त प्रतिभा पाल के आदेश पर जनकार्य विभाग के अफसरों ने जीबीके इंटप्राइजेस को ब्लैक लिस्टेड कर दिया।
पौने दो करोड़ होंगे खर्च
तीन इमली सर्विस रोड को बनाने के लिए फिर से टेंडर जारी कर दिए हैं। इसके तहत सर्विस रोड को बनाने पर 1 करोड़ 75 लाख 23 हजार रुपए खर्च होंगे। काम पूरा करने की समयावधि 240 दिन रखी गई है। गौरतलब है कि सर्विस रोड के न बनने से वाहन चालक सहित यात्री परेशान होते रहते हैं। इन दिनों बरसात होने के चलते दिक्कत और बढ़ गई हैं।
Published on:
26 Jul 2022 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
