31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अप्रैल की तुलना में मई माह में अधिक संक्रमित मिले

एक की मौत, होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो रहे मरीज, सक्रिय मामले ५० तक पहुंंचे

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Anil Phanse

Jun 02, 2022

अप्रैल की तुलना में मई माह में अधिक संक्रमित मिले

अप्रैल की तुलना में मई माह में अधिक संक्रमित मिले

इंदौर। कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही कम हो गई हो, लेकिन महीने भर में नए मामले धीरे-धीरे कर सौ के पार हो रहे हैं। अप्रैल महीने के तुलना में मई महीने में अधिक संक्रमित मरीज सामने आए हैं। मई माह में 146 मामले सामने आए। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या महीने के अंत तक फिर 50 हो गई।

कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार ऊपर-नीचे हो रहा है। अप्रैल माह से यदि मई माह की तुलना की जाए तो संक्रमित मरीज अधिक सामने आए हैं। अप्रैल माह में जहां 110 नए मरीज आए थे, वहीं मई माह में इनकी संख्या 146 पर पहुंच गई। देखा जाए तो मई माह कोरोना संक्रमण के लिहाज से ठीक नहीं रहा। 36 नए मामले अधिक सामने आए। पूरा माह उतार-चढ़ाव भरा रहा। 31 मई को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में 8 नए मरीज सामने आए थे, जिनके चलते सक्रिय मरीज की संख्या 50 पर पहुंच गई थी और इसी दिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या केवल 6 रही। वही कुल 133 सेंपल लिए गए थे।

सीएमएचओ बीएस सैत्या के अनुसार मई महीने में एक मरीज की मौत भी दर्ज की गई है। अब तक कोरोना से 1462 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि हर दिन मरीज की संख्या घटती बढ़ती रही है, यानी हर दिन 2,4 से लेकर 12 के बीच मरीज सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहत वाली बात यही हैं कि सभी मरीज होम आइसोलेशन में ही स्वस्थ हो रहे हैं। कुछ मरीज तो अन्य बीमारियों का उपचार के लिए अस्पताल पहुंचते हैं तो जांच में पॉजीटिव आ रहे हैं। कोई भी गंभीर स्थिति में नहीं है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में दो से तीन ही मरीज अस्पताल में उपचार चल रहा है, ये वही मरीज हैं जो अन्य बीमारियों के चलते अस्पताल पहुंचे हैं। इनमें से कोई भी मरीज गंभीर स्थिति में नहीं हैं।