
बूस्टर डोज लगवाया ही नहीं, मिल रहे मैसेज
इंदौर। बढ़ते कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए दोनों डोज लगवा चुके लोगों को बूस्टर डोज लगाए जा रहे हैं। वैक्सीन सेंटर पर कम संख्या में डोज लेने वाले पहुंच रहे थे तो स्वास्थ्य विभाग ने महाअभियान तक आयोजित किया। इसका भी खास फायदा नहीं हुआ। ऊपर से लोगों के पास बगैर डोज लगवाए ही मैसेज पहुंच रहे हैं, इससे लोग हैरान-परेशान हैं। विभाग के पास इस परेशानी का कोई ठोस समाधान भी नहीं है।
इंदौर में अभी तक बूस्टर सहित तीनों डोज 69,58019 लोग ले चुके हैं। इनमें से पहला डोज 34,56,858 लोगो को लगा, वहीं दूसरा 31,82, 949 लोगों ने लिया है। इसके अलावा बूस्टर डोज 3,18, 212 लगे हैं अबतक, जबकि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 से 25 लाख पात्र लोग अभी बूस्टर डोज से दूर हैं। इन लोगों को बूस्टर डोज के लिए विभाग लगातार मैसेज कर प्रेरित भी कर रहा है। इसके बाद भी लोग वैक्सीन सेंटर तक नही पहुंच रहे हैं। इस बीच लोगों के पास बगैर वैक्सीन डोज लगवाए मैसेज आ रहे हैं। टीकाकरण के दौरान तकनीकी गड़बडिय़ों और विसंगतियों के विभिन्न मामले भी सामने आने लगे, ऐसा ही एक मामला आया जिसमें एक व्यक्ति को बगैर लगवाए ही बूस्टर डोज का मैसेज मिल गया। उक्त व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, "मुझे एनएचपीएसएमएस से शाम 7.09 बजे एक संदेश मिला कि आपको बूस्टर वैक्सीन लगाया गया है। इसी तरह कुछ अन्य लोगों को भी बगैर बूस्टर डोज लगवाए ऐसे मैसेज मिले। इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग में की।
पहले भी आई ऐसी समस्या
बगैर वैक्सीन लगे लोगों के पास मैसेज आने की परेशानी पहले और दूसरे टीकाकरण के समय भी सामने आई थी। उस दौरान भी लोगों के पास बगैर वैक्सीन सेंटर पहुंचे वैक्सीनेटेड होने के मैसेज आए थे। इतना ही नहीं, सर्वर की परेशानी भी खूब आई थी। उस वक्त भी इस परेशानी का विभाग के पास कोई समाधान नहीं था और आज भी नहीं है।
Published on:
01 Aug 2022 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
