12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DGP ने कोरोना के खिलाफ युद्ध में शहीद थाना प्रभारी यशवंत पाल को दी श्रद्धांजलि

उज्जैन के नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल का निधन

less than 1 minute read
Google source verification
news_ujjain.png

DGP ने कोरोना के खिलाफ युद्ध में शहीद थाना प्रभारी यशवंत पाल को दी श्रद्धांजलि

इंदौर : पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने उज्जैन के नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ साहसिक जंग लड़ते हुए यशवंत पाल ने अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। जौहरी ने मध्यप्रदेश पुलिस परिवार की ओर से उनकी शहादत को कोटिशःनमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट पर कहा - #COVID19 से लड़ते हुए कर्तव्य की बलिवेदी पर प्राण त्याग देने वाले उज्जैन नीलगंगा के थाना प्रभारी यशवंत पाल को विनम्र श्रद्धांजलि! ईश्वर उनकी पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें व शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें। हम सब उनके परिवार के साथ हैं।

पुलिस महानिदेश ने कहा

पिछले एक हफ्ते के भीतर हमारे दो बहादुर पुलिस अधिकारी कर्तव्य की बलिवेदी पर शहीद हुए हैं।इन दोनों पुलिस अधिकारियों के आसामयिक निधन से पूरा मध्यप्रदेश पुलिस परिवार स्तब्ध एवं शोकाकुल है । इन अधिकारियों द्वारा प्रदर्शित कर्तव्यपरायणता एवं साहस से हम सब गौरवान्वित हुए हैं। इन जांबाजों ने कर्तव्यपथ पर अपने प्राणों की आहुति देकर मध्यप्रदेश पुलिस की देशभक्ति एवं जनसेवा सर्वोपरि होने की भावना को साकार किया है।

उन्होने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि यशवंत पाल के परिवार को यह घोर दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। मध्यप्रदेश पुलिस इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ है।

नीलगंगा उज्जैन थाना प्रभारी 59 वर्षीय यशवंत पाल ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित हो गए थे। इंदौर के अरविंदो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान मंगलवार को सुबह 5 बजे उनका निधन हो गया।