
Corona Update : बेकाबू हो रहे हालात, अब तक सामने आए 11860 कोरोना पॉजिटिव, 371 ने गवाई जान
इंदौर/ मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर तेजी आने लगी है। सूबे में कई जिले ऐसे हैं, जहां हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। प्रदेशभर में सबसे ज्यादा खराब हालात इंदौर के हैं। मंगलवार को शहर में 187 नए मामले सामने आए हैं। इंदौर में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11860 हो चुकी है। जबकि, शहर में अब भी 3199 केसेज एक्टिव हैं। वहीं, कोरोना का शिकार होकर शहर में अब तक 371 लोग अपनी जान गवा चुके हैं, तो वहीं 8290 लोग अब तक पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
पढ़ें ये खास खबर- अब आठ घंटे बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए कैसे मिलेगा अपॉइंटमेंट
उज्जैन में 21 पॉजिटिव
उज्जैन जिले में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 1624 हो गई है। जबकि, 78 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 1324 ठीक भी हुए हैं। हालांकि, शहर में अब भी 222 केस एक्टिव हैं। इनमें से 119 मरीज़ ऐसे भी सामने आ चुके हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण ही नहीं है, फिर भी इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
धार में 25 पॉजिटिव
धार में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 765 हो गई है। जबकि, 15 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 577 ठीक भी हुए हैं। हालांकि, शहर में अब भी 173 केस एक्टिव हैं। इनमें से 22 मरीज़ ऐसे भी सामने आ चुके हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण ही नहीं है, फिर भी इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
रतलाम में 27 पॉजिटिव केस
जिले के शासकीय मेडिकल कॉलेज से रात तक 27 और रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इनमें 25 रतलाम और 2 जावरा के केस हैं। जिले में अब तक कुल 870 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें से स्वस्थ हो चुके 685 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। 18 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में 167 एक्टिव केस बचे हैं।
Published on:
27 Aug 2020 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
