इंदौर

लंदन में 450 करोड़ के मसाला बांड जारी करेगा निगम, ये है वजह

नगर निगम : आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने की कवायद, बैलेंस शीट तैयार करने का काम तेजी से जारी

less than 1 minute read
Apr 28, 2019
लंदन में 450 करोड़ के मसाला बांड जारी करेगा निगम, ये है वजह

इंदौर. अपनी आॢथक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बांड जारी करने के बाद नगर निगम अब लंदन स्टॉक एक्सचेंज में 450 करोड़ रुपए जुटाने के लिए मसाला बांड जारी करेगा। इसके लिए तेजी से तैयारियां जारी हैं।

लंदन स्टॉक एक्सचेंज में बांड जारी करने के पहले निगम को अपनी वित्तीय स्थिति और सालाना आय-व्यय सहित पूरी जानकारी केंद्र सरकार के जरिए ब्रिटिश सरकार को भेजना है। निगम इसके लिए वित्तीय पत्रक तैयार करने में लगा है। निगम ने 2016-17 और 2017-18 की बैलेंस शीट तैयार करवा ली है, जबकि बीते वित्तीय वर्ष की बैलेंस शीट अगले दो दिन में तैयार करने के साथ बाकी कार्रवाई भी शुरू कर देगा। इस माह के अंत तक कागजी कार्रवाई पूरी करने के साथ ही बांड जारी करने के लिए दस्तावेज लंदन भेजने की तैयारी की जा रही है।

पौंड के भाव से नहीं पड़ेगा फर्क

निगम के अपर आयुक्त (वित्त) वीरभद्र शर्मा के मुताबिक, निगम जो मसाला बांड जारी करेगा उसमें ब्रिटिश करेंसी (पौंड स्टर्लिंग) की भारतीय करेंसी में जो दर बांड खरीदते समय तय होगी उसी दर के हिसाब से निगम पैसा लौटाएगा। पौंड के भाव कम या ज्यादा होने पर चुकाए जाने वाले पैसों की दर में कोई कमी नहीं आएगी।

क्या है मसाला बांड : दरअसल, विदेशी बाजार में भारत हमेशा अपने मसालों के कारण काफी बड़ा हिस्सा रखता है। विदेशी मार्केट में इसी कारण भारत द्वारा जारी किए जाने वाले बांड को स्पाइस बांड (मसाला बांड) कहा जाता है।

Published on:
28 Apr 2019 02:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर