22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेट प्रेमियों का गुस्सा फूटा, सड़क पर प्रदर्शन

कलेक्टोरेट शाखा पर दूसरे दिन भी उमड़ा हुजूम, दो घंटे में काउंटर बंद

less than 1 minute read
Google source verification

image

Indore Online

Oct 12, 2015

macth girl

macth girl

इंदौर.
क्रिकेट प्रेमियों का हुजूम दूसरे दिन भी कलेक्टोरेट स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पर न•ार आया। जिन्हें रविवार को लाइन में लगने के बावजूद टिकट नही मिले वे भी दूसरे दिन टिकट पाने की कोशिश करते रहे। सुबह 10 बजे टिकट वितरण शुरू हुआ। यहां करीब 1000 टिकट रखे गए थे। 12 बजे टिकट खत्म होने पर विंडो बंद कर दी गई तो सुबह तीन बजे से लाइन में लगी युवतियों और अन्य क्रिकेट प्रेमियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने एक घंटे तक नारेबाजी की।

गुस्साई युवती पुलिस जीप में बैठी

टिकट के लिए सुबह 4 बजे से लाइन में लगी विनिता को जब 11 बजे टिकट खत्म होने की जानकारी मिली तो वह बिफर गई। पुलिस से विवाद के बाद वह उनकी जीप में जा बैठी। पुलिसकर्मियां ने समझाकर उसे उतारा और रवाना किया। वहीं एक अन्य युवती श्रुति ने भी वितरण व्यवस्था पर सवाल उठाए।

ये भी पढ़ें

image