क्रिकेट प्रेमियों का हुजूम दूसरे दिन भी कलेक्टोरेट स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पर न•ार आया। जिन्हें रविवार को लाइन में लगने के बावजूद टिकट नही मिले वे भी दूसरे दिन टिकट पाने की कोशिश करते रहे। सुबह 10 बजे टिकट वितरण शुरू हुआ। यहां करीब 1000 टिकट रखे गए थे। 12 बजे टिकट खत्म होने पर विंडो बंद कर दी गई तो सुबह तीन बजे से लाइन में लगी युवतियों और अन्य क्रिकेट प्रेमियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने एक घंटे तक नारेबाजी की।