एक ही समय में हो रहे आयोजनों की व्यवस्थाओं को लेकर एमपीसीए और प्रशासनिक अफसर मंथन कर रहे हैं। शनिवार शाम को आयोजित होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा होगी। प्रशासनिक अफसरों ने स्टेडियम और आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया। इस बार नवरात्रि होने से बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स, खेल प्रशाल और यशवंत क्लब में पार्किंग की मुश्किल आ सकती है। यहां पर रात 8 से 11 बजे तक गरबा होता है। आयोजक आपत्ति ले सकते हैं। प्रशासन को सुरक्षा कारणों से मैच के दौरान आसपास अन्य गतिविधियां करवाने में मुश्किल आ रही है।