20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदिवासी समुदाय पर पुलिस का अत्याचार

पूछताछ के लिए बुलाकर की मारपीट, एक की पसली में फ्रैक्चर

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Anil Phanse

Dec 04, 2022

आदिवासी समुदाय पर पुलिस का अत्याचार

आदिवासी समुदाय पर पुलिस का अत्याचार

महेश्वर। जहां एक और मध्यप्रदेश में आदिवासियों के जननायकों को लेकर गौरव यात्राएं निकाली जा रही हैं। विधानसभा चुनाव को देखते हुए आदिवासी समुदाय को रिझाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनेक प्रयास कर रहे हैं और रविवार को आदिवासी समुदाय के टंट्या मामा भील की जयंती पर मुख्यमंत्री खुद इंदौर में उनके स्टेचू का लोकार्पण करने आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इन ग्रामीण आदिवासियों पर अत्याचार किए जा रहे हैं। शुक्रवार को पुलिस थाना महेश्वर ने ग्राम केरियाखेड़ी के 3 युवाओं को चोरी के शक में थाने पर पूछताछ के लिए बुलाया एवं उनसे मारपीट की गई। अजय मेढ़ा उम्र लगभग 26 वर्ष को पुलिस ने बेरहमी से पीटा जिससे उसकी एक पसली फ्रैक्चर हो गई जिसकी पुष्टि विष्णु श्री हॉस्पिटल में कराए गए एक्सरे से हुई। सुनील चौहान, पप्पू, डावर ने भी बार-बार थाने बुलाकर परेशान करने की आरोप लगाए।

उक्त घटनाक्रम से परेशान होकर केरियाखेड़ी के महिला- पुरुषों ने थाने का घेराव कर कर दिया। जब इस विषय को लेकर जयस संगठन तहसील अध्यक्ष दिलेर सिंह वर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि विषय गंभीर है। जल्दी ही उक्त विषय को लेकर एसपी खरगोन के समक्ष थाना प्रभारी पंकज तिवारी को निलंबित करने की मांग करेंगे। जब इस विषय में एसडीओपी मंडलेश्वर मनोहर सिंह गवली से बात करना चाही तो उन्होंने बताया कि मैं अभी छुट्टी पर हूं। वही थाना प्रभारी पंकज तिवारी भी बाहर हैं।

दो बदमाशों ने महिला का मोबाइल लूटा
लसूडिय़ा इलाके में दो बदमाशों ने एक महिला को धक्का देकर गिराया और मोबाइल लूट कर भाग गए। पुलिस के मुताबिक घटना रंजीता प्रसाद (33) निवासी सेक्टर डी सी विजय नगर के साथ स्कीम नंबर 78 स्लाईस 4 में कल शाम हुई। वह पैदल जा रही थी और मोबाइल हाथ में था। तभी स्कूटी पर आए एक बदमाश ने धक्का दिया और दूसरे ने मोबाइल छीन लिया। अंधेरा होने के कारण वह गाडी के नंबर नहीं देख पाई।