
पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी गाड़ी का कांच फोड़ा
इंदौर। कल रात बाणगंगा इलाके में बदमाशों के एक परिवार को धमकी देने और मारपीट करने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक आरोपी को हिरासत में लिया तो दो आरोपियों ने उसे छुडाने के लिए भीड एकत्र कर ली। भीड ने पुलिसकर्मियों के साथ झूमाझटकी की और गाडी का कांच फोड़ दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक उक्त घटनाक्रम कल रात करीब सवा दस बजे बाणगंगा क्षेत्र के शिवकंठ नगर में हुआ। पुलिस ने एएसआई दिनेश त्रिपाठी की रिपोर्ट पर आरोपी मेहरबान सिह और विकास के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया। एएसआई त्रिपाठी ने अफसरोंं को जानकारी दी कि कल रात होटल और लॉज चैङ्क्षकग करते समय सूचना मिली कि शिवकंठ नगर में भारत तौल कांटे के पास कुछ लोग मारपीट कर विवाद कर रहे हैं। वहां काफी भीड़ लगी होने की भी सूचना मिली थी। इस पर तत्काल थाना मोबाइल मय बल के वहां पहुंची। पुलिस और मोबाइल वैन देखते ही मारपीट करने वाले इधर-उधर भागने लगे। इस पर टीम ने एक व्यक्ति को पकड लिया। इसे छुडाने के लिए मोहल्ले में रहने वाले मेहरबान ङ्क्षसह और उसका लडका विकास आ गए। वहां फिर से भीड इक_ा करने का प्रयास किया। जब इन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस बल और मेरे साथ झूमा झटकी की और गालियां दी। इसी दौरान मेहरबान व विकास पत्थर उठाकर शासकीय वाहन एसपी 03 ए 4824 पर मारे। इससे मोबाइल वाहन का सामने का कांच टूट गया। इसी बीच मारपीट करने वाले आरोपी भाग गए। इधर, एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी का कहना है कि आरोपियों को बाद में हिरासत में ले लिया गया है।
Published on:
02 Jan 2023 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
