
12वीं के छात्र ने फांसी लगा दी जान
इंदौर। कनाडिया इलाके में 12वीं कक्षा के एक छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। कल उसका अंग्रेजी का पहला पेपर था और वह पेपर देने भी नहीं गया था।
थाना कनाडिया थाना पुलिस के अनुसार मृतक का नाम नागेंद्र पिता बीएस ठाकुर निवासी साईंकृपा रेसीडेंसी है । नागेंद्र आईएटीबी स्कूल का छात्र था। कल से ही उसकी परीक्षा शुरू हुई थी और अंग्रेजी का पहला पेपर था। कल सुबह बस लेने आई थी, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा। स्कूल प्रबंधन ने नागेंद्र के परीक्षा देने नहीं पहुंचने की जानकारी परिजनों को दी। पिता ने नागेंद्र से पूछा कि वह परीक्षा देने क्यों नहीं गया तो उसने बताया था कि तीन-चार दिन से पढ़ाई के दौरान चक्कर भी आ रहे थे। पढ़ाई नहीं हो पा रही थी, इससे डिप्रेशन में था। पिता ने उसे हिम्मत बंधाई और अगली एग्जाम की तैयारी की बात कही थी। इसके बाद पिता घर से काम के लिए निकल गए। इधर मां जब किसी काम से पडोस में गई, उसी दौरान नागेंद्र ने घर में फांसी लगा ली। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
बीमार महिला ने एसिड पीया, मौत
तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक महिला ने एसिड पीकर अपनी जान दे दी। वह काफी दिनों से बीमार चल रही थी। जिस समय उसने खुदकुशी की, बेटा घर में ही सो रहा था । पुलिस के मुताबिक महिला सुनीता पति कैलाश निवासी पंचम कि फैल है। महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है। महिला बीमार थी और दैनिक काम में भी काफी परेशानी होती थी। परिवार में उसका एक बेटा है। आज तडक़े पडोसी परिवार ने महिला को अचेत हालत में घर के बाहर पड़ा हुआ देखा तो अस्पताल पहुंचाया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को घर में एसिड की बॉटल मिली है। आशंका है कि सुनीता ने एसिड पी लिया था। मामले में जांच की जा रही है।
Published on:
25 Feb 2023 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
