
ज्वेलरी दुकान में महिला चोरों का धावा
इंदौर। जूनी इंदौर इलाके में महिला चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान में रात में धावा बोला और जेवर चुरा ले गईं। महिला आरोपियों ने एक बालक की मदद से दुकान का शटर उचकाकर वारदात को अंजाम दिया और माल लेकर रफूचक्कर हो गईं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इनकी तलाश शुरू कर दी गई है।
थाना जूनी इंदौर पुलिस के मुताबिक चोरी की वारदात 18 मार्च की रात राणी सती अपार्टमेन्ट, प्रेम नगर में स्थित ज्वेलरी की दुकान में हुई। फरियादी आशीष पिता विजय जैन (39) निवासी उषानगर की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर उचकाकर दुकान के भीतर प्रवेश किया। आरोपी दुकान में रखे आर्टिफिशियल और चांदी के जेवर चुरा ले गए। इनमें 8 नग हार के सेट , 14 अंगूठी , पूजा की सामग्री व पेन (कुल वजनी करीबन 300 ग्राम) हाई गोल्ड सेट , अमेरिकन डायमंड सेट , मोती वाला सेट, कान के ईयर ङ्क्षरग और सीसीटीवी डीवीआर सहित कुल 95 हजार रुपए से ज्यादा का सामान चोरी हो गया।
दोपहिया वाहन से पहुंची थीं दोनों चोर महिलाएं
थाना प्रभारी नीरज मेड़ा ने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान घटनाक्रम के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। इनमें वारदात करते दो महिलाओं के साथ एक लडक़ा भी नजर आया है। इनके और भी साथी हो सकते हैं। पता चला है कि ये महिलाएं दोपहिया वाहन पर सवार होकर वारदात के लिए पहुंची थीं। आरोपियों के सुराग मिले हैं, इसके आधार पर पुलिस टीम को पड़ताल के लिए लगाया गया है। जल्द ही वारदात का खुलासा होने की उम्मीद है।
Published on:
21 Mar 2023 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
