
दहेज में कार और 25 लाख की मांग को लेकर किया प्रताडि़त
इंदौर। मायके दहेज में कार और 25 लाख रुपए की मांग को लेकर नवविवाहिता के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने पति सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर केस दर्ज किया है।
महिला थाना पुलिस के मुताबिक पीडि़ता शिखा शर्मा निवासी स्कीम नंबर 54 की रिपोर्ट पर इनके पति अंकुर शर्मा, सास शशि, ससुर बृजमोहन, देवर अंकित और ननद भावना निवासी लुकवासा जिला शिवपुरी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पीडि़ता ने बताया कि विवाह 12 फरवरी 2018 को हुआ था। शादी के बाद ससुरालवालों ने 15 दिन तक अच्छे से रखा फिर छोटी-छोटी बातों को लेकर प्रताडित करना शुरू कर दिया। मेरा एक 5 वर्षीय पुत्र है। विवाह के समय पति फार्मा कंपनी अहमदाबाद में नौकरी करते थे, जहां ससुराल पक्ष के लोग आते-जाते रहते थे। बाद में पति ने पीथमपुर (जिला धार) में एक कंपनी में नौकरी की। तब मैं, बेटा भी पति के साथ इंदौर में सिलिकॉन सिटी में रहने लगे। पास में ओमेक्स हिल्स में ननद भावना पुरोहित रहती थी। पति, सास, ससुर, देवर दहेज कम देने को लेकर ताने मारते रहे। मुझसे मायके से 25 लाख रुपए व कार लाने का दबाव बनाते रहे। पति शराब पीने के आदी हैं। रोकने पर वे मारपीट करते हैं। मुझे अकेला छोड़ मेरी ननद के यहां कई दिन रहने चले जाते थे। बाद में हम विजय नगर इलाके में किराए से रहने लगे। मेरे पिता सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी हैं।
पीटने पर पुलिस को कॉल करना चाहा तो मोबाइल तोड़ दिया
पीडिता ने बताया कि पति ने घर खर्च उठाने और मकान किराया देने से मना कर दिया। 2 मई की रात 1.30 बजे खाना खाकर उन्होंने विवाद किया और मारपीट की। मैंने डर से 100 नंबर पुलिस को फोन लगाने का प्रयास किया तो पति ने मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक कर तोड़ दिया और धमकाया कि वह पुलिस से नहीं डरता। मुझे चोट आई। मुझे व मेरे पुत्र को पति व ससुराल पक्ष से जान का खतरा है। वे हमारी हत्या कर सकते हैं।
Published on:
07 May 2023 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
