19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेडिसन-स्टार चौराहा पर तेज रफ्तार १२ वाहनों को पकड़ा

अंधगति पर लगाम के लिए यातायात पुलिस ने की कार्रवाई  

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Anil Phanse

May 10, 2023

रेडिसन-स्टार चौराहा पर तेज रफ्तार १२ वाहनों को पकड़ा

रेडिसन-स्टार चौराहा पर तेज रफ्तार १२ वाहनों को पकड़ा

इंदौर। ट्रैफिक पुलिस ने कल शाम रेडिसन-स्टार चौराहा रोड पर तेज रफ्तार वाहनों की धरपकड़ की। टीम ने इंटरसेप्टर व्हीकल, स्पीड राडार की मदद से ऐसे 12 वाहनों को रोका और चालानी कार्रवाई की। ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर में अधिकतम गति और लापरवाही के साथ वाहनों चलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।
कल सूबेदार विवेक परमार, चंद्रेश मरावी की टीम ने रेडिसन-स्टार चौराहा रोड पर 12 वाहनों के चालकों पर कार्रवाई की गई और कुल 12 हजार रुपए का समन शुल्क वसूला गया। कार एमपी 09 डब्ल्यूई 3458 की गति 100 किमी प्रति घंटा और दूसरी कार एमपी 09 सीआर 3642 की गति 88 किमी प्रति घंटा पाई गई। अधिकतम गति सीमा का उल्लंघन करने वाले चालकों को आगे से निर्धारित गति से वाहन चलाने की हिदायत देकर छोड़ा गया। साथ ही पुलिस ने वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने की समझाईश भी दी। डीसीपी (ट्रैफिक) मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि ’गति की अति’ के कारण न केवल रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं, बल्कि असमय दुखद मौतें भी सामने आ रही हैं। ट्रैफिक पुलिस का ये अभियान लगातार जारी रहेगा।

वध के लिए ले जा रहे थे गोवंश, दो गिरफ्तार
वाहन में क्रूरतापूर्वक ले जा रहे गोवंश को छुड़ाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। थाना राजेंद्र नगर पुलिस के मुताबिक कल एबी रोड पर रिमझिम होटल के सामने आरोपियों को रोका गया। वे लोङ्क्षडग वाहन में 6 मवेशियों को ठूंस-ठूंस कर धुलिया ले जा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों के नाम राहुल पिता उदयङ्क्षसह कहार और कान्हा पिता राजाराम कारगीर निवासी उद्योग नगर हैं। इनके खिलाफ मप्र गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, मप्र कृषक उपयोगी पशु परीरक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया गया।