
परिवार शादी में, घर में हो गई चोरी
इंदौर । नालंदा परिसर में एक सूने घर में चोरी हो गई। परिवार किसी शादी में बाहर गया हुआ था। इसी का फायदा उठाकर चोर घर में घुस आए और नकदी तथा जेवर लेकर चंपत हो गए। परिवार जब लौटा तो वारदात का पता चला। अपूर्व पिता राजेश कुमार साहू निवासी नालंदा परिसर, देवगुराडिया की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि रात में घर का ताला तोड़ कर चोर घर में घुस आया। घर से सोने की चेन, चार अंगुठियां, आठ चांदी के सिक्के और 87 हजार रुपए चुराकर ले गया। टीआइ अजयङ्क्षसह ने बताया कि परिवार शादी में बाहर गया हुआ था। इसी का फायदा उठाकर चोर घर में घुस आए। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
किशनगंज में तीन घरों में चोरी
किशनगंज में तीन घरों में चोरी हो गई है। मुकेश पिता शंकरलाल विश्वकर्मा निवासी कॉसमॉस कॉलोनी ग्राम भाटखेड़ी की शिकायत पर केस दर्ज किया है। उनके यहां से आरोपी कार चुराकर ले गए। वहीं कॉलानी में ही रहने वाले कृष्णा गौर के घर से नकदी और विजेश प्रजापति के यहां से सोने-चांदी के जेवर चुराकर ले गए। एक अन्य वारदात जितेन्द्र पिता सुरेन्द्र कुमार शुक्ला निवासी कनक स्मार्ट सिटी के घर में चोरी हो गई। आरोपी घर ताला तोडक़र अंदर घुस आया। घर से लेपटॉप, दो सोने की चेन बड़ी, एक चेन छोटी, मंगलसूत्र, दो हाथ घड़ी चुराकर ले गया।
चोर धराया
बाणगंगा में एक घर में चोरी कर भाग रहे आरोपी को पकड़ा है। सुमीत कुमार जाट निवासी रघुवंशी कॉलोनी बाणगंगा की शिकायत पर मोइन निवासी जूना रिसाला के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उनके घर से मोबाइल फोन चुराकर भागा रहा था। उसे चोरी करते हुए देख लिया था। इस पर दोस्त की मदद से आरोपी का पीछा कर पकड़ लिया।
Published on:
22 May 2023 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
