
पत्नी को पीटा, बेटे को जमीन पर पटका
इंदौर । मामूली बातों को लेकर शहर में पारिवारिक विवाद में मारपीट और हमले की तीन घटनाएं हुईं। एक मामले में मायके जाने की बात पर गुस्साए पति ने पहले तो पत्नी की जमकर धुनाई की और फिर अपने 11 माह के बेटे को पलंग से उठाकर जमीन पर पटक दिया।
बाणगंगा थाना पुलिस के मुताबिक पीडि़ता जया अग्निहोत्री (मिश्रा) निवासी न्यू राम नगर बाणगंगा की रिपोर्ट पर इनके पति रोहित अग्निहोत्री के खिलाफ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पति रोहित से कहा कि वह अपने बेटे दिशान (11) को लेकर कुछ दिन के लिए अपने पिता जानकी मिश्रा के घर जा रही हूं । फिर अपने बेटे को लेकर घर के बाहर निकली तो उन्होंने पिता के घर जाने से मना कर दिया और गालियां लगे। मैं वापस घर में आई और बेटे को पलंग पर लेटा था। पति ने झगड़ा करना बंद नहीं किया। महिला ने बताया कि पति को गाली देने से मना किया तो उसने जमकर मारपीट की. इससे मेरे सिर, पीठ और कमर मे चोट आई। इसी दौरान पति ने बेटे दिशान को पलंग पर से उठाकर जमीन पर पटक दिया जिससे उसके सिर में चोट आई। पुलिस आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
केस- दो
ससुराल और मायके वालों के बीच मारपीट
चंदन नगर इलाके में पारिवारिक विवाद और समझाईश के दौरान झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों ससुराल और मायका पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। पुलिस के मुताबिक घटना ग्रीन पार्क कॉलोनी में कल हुई। फरियादी परवीन पति मो. आरिफ (45) निवासी छत्रीपुरा की रिपोर्ट पर आरोपी सद्दाम और हसीना निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी पर केस दर्ज किया गया। परवीन ने पुलिस से कहा कि मैं अपनी बेटी गुलफ्शा के साथ दूसरी बेटी तरक्शा के ससुराल ग्रीन पार्क में उसे व उसके पति को समझाने के लिए गए थे। हम ससुराल वालों से बातचीत कर रहे थे तभी सद्दाम और हसीना हमें गालियां देने लगे। बोले कि तुम हमारे घर पर कैसे आ गए। दोनों ने लात-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी। जब मेरी लडकी गुलफ्शा ने बीच बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट की। इधर, दूसरे पक्ष से पुलिस ने फरियादी सुल्ताना पति हारुन (60) निवासी ग्रीन पार्क की रिपोर्ट पर आरोपी मुस्तफा आदिल और आरिफ निवासी छत्रीपुरा पर केस दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि मैं मेरे घर पर थी तभी मेरी बहू तरक्शा का भाई मुस्तफा आदिल और पिता आरिफ दोनों आए और घर के बाहर खडे होकर चिल्ला चोट करने लगे। मैंने पूछा क्यों कर रहे हो। इस पर वे बोले कि तुम लोग तरक्शा को परेशान करते हो और गालियां दी। फिर लात घूंसों से मारपीट की।
केस- तीन
दो परिवारों में मारपीट, डंडे से हमला
बेटमा इलाके में पारिवारिक विवाद में दो परिवारों के बीच मारपीट की और डंडे से हमला कर दिया गया। पुलिस ने दोनों ओर से केस दर्ज किया है। फरियादी असरानी पिता दरबार ङ्क्षसह गुर्जर निवासी राम बजरंगपुरा की रिपोर्ट पर आरोपी अनुस लाल पारदी, नारायण, मुल्जिम ङ्क्षसह और चिताङ्क्षसह निवासी ग्राम रावत पर केस दर्ज किया गया। घटना आंबेडकर चौराहा बेटमा में हुई। पुलिस के मुताबिक फरियादी की बहन व उसके पति के बीच विवाद होने से उसके समझौते के लिए फरियादी व परिवार के लोग बेटमा आए थे। आरोपियों ने कहा कि तुम्हारी बहन हमारे साथ भेज दो तो फरियादी ने भेजने से मना कर दिया। आरोपियों ने फरियादी पक्ष पर डंडे से हमला कर दिया। इधर, दूसरे पक्ष से फरियादी चिताङ्क्षसह पिता दरबार ङ्क्षसह की रिपोर्ट पर आरोपी असरानी, चन्दन, सोहेल और चुरुन बाई पर केस दर्ज किया गया। फरियादी की बहन की शादी उसके ससुर से हुई थी जो उसके साथ नहीं रहना चाहती थी। उसी विवाद को लेकर फरियादी उसके ससुर नारायण व अन्य के साथ बेटमा आए थे। यहां आरोपी पक्ष से विवाद और मारपीट हो गई।
Published on:
19 Jun 2023 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
