28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निगरानीशुदा साथियों के साथ कर रहा था वाहन चोरी

शादी का पैसा इकठ्ठा करने के लिए कर रहे थे वाहन चोरी

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Anil Phanse

Jun 27, 2023

निगरानीशुदा साथियों के साथ कर रहा था वाहन चोरी

निगरानीशुदा साथियों के साथ कर रहा था वाहन चोरी

इंदौर। पुलिस ने तीन सदस्यीय वाहन चोर गैंग को गिरफ्तार किया है। गैंग का लीडर एक निगरानीशुदा बदमाश है जो दो साथियों के साथ मिलकर वारदात क अजाम दे रहा था। पूछताछ में बदमाशों ने उगला कि चोरी के वाहन बेचकर शादी के लिए पैसा एकत्रित करना चाहते थे।
थाना परदेशीपुरा पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों के नाम बल्लू उर्फ अल्ली मराठा निवासी जीवन की फैल, आकाश उर्फ कालू जाट और राम उर्फ बिल्ला चौहान निवासी सर्वहारा नगर है। इस मामले में अजय कंजर निवासी देवास व उसके साथियों की भी तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि 10 जून को नंदानगर से 2 बाइक एवं 25 जून को क्लर्क कॉलोनी से एक बाइक चोरी गई थी। जिसमें फरियादियों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना में लिया था। पुलिस विवेचना एवं अनुसंधान में पुलिस को कंजर एंगल मिला था और फुटेज भी प्राप्त हुए थे। इन दोनो घटनाओं में पतारसी के लिए एक टीम बनाई गई। इस दौरान टीम ने 2 वाहन देवास के कंजरों ने पकड़ा जिन्होंने चुराना कंफर्म किया। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति करीब 10-12 दिन पहले चोरी गई बाइक को लेकर एनटीसी मैदान भेरू बाबा मंदिर के पास कम दाम में बेचने के लिए खड़े हंै। टीम वहां पहुंची तो यह तीनों आरोपी मौके से भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में इन्ही तीनों आरोपी से विगत दिनों में थाना एमआइजी, एमजी रोड, तुकोगंज, भंवरकुआं लसूडिय़ा थाने के भी चोरी किए गए वाहन बरामद हुए। जबकि कंजर डेरे पर दबिश के दौरान कंजर चोरी किए वाहनों को छोडक़र भाग गए। जिन्हें पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों की कुल 8 चोरी की बाइकें जब्त की हंै। पकड़े गए आरोपियों में से एक थाना परदेशीपुरा का निगरानी बदमाश बल्लू उर्फ अल्ली मराठा है जबकि 2 अन्य आपराधिक आचरण के व्यक्ति हैं। इनसे अन्य वारदातों एवं इनके साथियों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।