20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डकैतों का फैक्टरी पर धावा, चली गोलियां

धार रोड के कलारिया गांव की घटना

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Anil Phanse

Oct 22, 2023

डकैतों का फैक्टरी पर धावा, चली गोलियां

डकैतों का फैक्टरी पर धावा, चली गोलियां

इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में बीती रात ग्राम कलारिया में एक फैक्टरी पर धावा बोल दिया। इस दौरान गार्ड और कर्मचारी जागे तो आरोपियों ने उन पर पथराव कर दिया तथा बंदूक की नोक पर गार्ड तथा कर्मचारियों को एक-डेढ़ घंटे तक बंधक भी बनाए रखा। आरोपियों का कहना था कि उन्हें माल ले जाने दो नहीं तो सबको मार देंगे।

सूचना पर जब पुलिस का दल घटना स्थल पर पहुंचा तो अपराधियों से उनका सामना हो गया। डकैतों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। हमला करते हुए आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। डीसीपी राजेश सिंह ने बताया कि कल रात पुलिस दल को सूचना मिली थी कि कलारिया में एक फार्मा फैक्टरी पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया है। आरोपी पथराव कर रहे हैं। इस पर पुलिस दल वहां पहुंचा। पुलिस की टीम के पहुंचने पर आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। पुलिस को वहां पर कोई भी संदिग्ध आरोपी नहीं मिला है। गार्ड ने पूछताछ की तो पता चला की रात 2.30 बजे में यह हमला हुआ था। बदमाश डकैती की नियत से आए थे। उनकी संख्या आठ से 10 के करीब थी। आवाज सुन कर जब गार्ड व कर्मचारियों की नींद खुली तो उन्होंने बदमाशों पर पथराव किया। पथराव होते ही आरोपियों ने भी गोलियां चलाना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों से मारपीट की भी बात सामने आ रही है।

पहले भी कर चुके वारदात
चंदन नगर में इससे पहले भी बदमाश धावा बोल चुके हैं। कुछ माह पहले भी इसी तरह से इसी क्षेत्र में डकैती हुई थी। तब धार के आगे के बदमाश पुलिस ने पकड़े थे। यह वारदात भी इस पैटर्न पर ही हुई है। मामले में साइबर की टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ ही फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट पर घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।