scriptशराब के नशे में बुजुर्ग ने बच्चों को दी गाली, तो नाराज होकर पत्थर-टाइल्स से कर दी हत्या | crime news Elderly man abused children while drunk got angry and killed them with stones and tiles | Patrika News
इंदौर

शराब के नशे में बुजुर्ग ने बच्चों को दी गाली, तो नाराज होकर पत्थर-टाइल्स से कर दी हत्या

Crime News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शराब के नशे में एक बुजुर्ग ने दो बच्चों को अपशब्द कह दिए थे। जिससे नाराज होकर नाबालिगों ने बुजुर्ग की हत्या कर दी।

इंदौरNov 08, 2024 / 08:11 pm

Himanshu Singh

indore crime news
Crime News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां नशे में धुत बुजुर्ग ने दो नाबालिग बच्चों को गाली दे दी थी। जिससे नाराज बच्चों ने पत्थर और टाइल्स से हमला कर बुजुर्ग की हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह पूरा मामला आजादनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। बुजुर्ग नर्मदा प्रसाद चौकीदारी का काम करता था। वह गुरुवार की रात गुरुभाई रामनाथ साकेत के साथ घर के बाहर पलंग पर बैठा था। इसी दौरान वह शराब के नशे में लोगों से अभद्रता कर रहा था। तभी आलोक नगर के रहने वाले दो नाबालिग सिगरेट लेने के लिए आए थे। तभी पुलिस बुजुर्ग ने उन्हें गाली दे दी।

अस्पताल में हुई बुजुर्ग की मौत


दोनों नाबालिग उस वक्त तो वहां से चले गए, लेकिन कुछ देर बाद वह फिर लौट आए। लौटते ही दोनों ने ईंट और टाइल्स से हमला कर दिया। जिसके बाद बुजुर्ग घायल हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस के हत्थे चढ़े नाबालिग


पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज निकाले तो दोनों नाबालिग बाइक से भागते नजर आए। शुक्रवार को सुबह-सुबह उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। बुजुर्ग टावर चौराहे पर स्थित एक कपड़ा दुकान पर गार्ड की नौकरी करता था।

Hindi News / Indore / शराब के नशे में बुजुर्ग ने बच्चों को दी गाली, तो नाराज होकर पत्थर-टाइल्स से कर दी हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो