19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लिस्टेड गुंडे ने घर में घुसकर की चूड़ी व्यापारी की हत्या

पुलिस को पता नहीं इलाके में था बड़ा गुंडा

2 min read
Google source verification
case

इंदौर. थाना क्षेत्र के नगीन नगर में रविवार रात 11 बजे विवाद के चलते 35 मामलों में आरोपित दीपक मराठा ने आधा दर्जन साथियों संग मिलकर चूड़ी व्यापारी आशीष (32) पिता रामसेवक कुशवाह की हत्या कर दी। बदमाश व्यापारी को घसीटकर घर के बाहर पीटते हुए लाए। परिजन बीच-बचाव करते इतने में बदमाश ने व्यापारी पर चाकू से कई वार किए। घायल परिजन आशीष को गोकुलदास हॉस्पिटल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजन व रहवासियों ने अंतिम चौराहे पर शव रख चक्काजाम किया। सभी ने आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। कुछ ही घंटों में फरार आरोपित दीपू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके साथी व भांजे कपिल को भी पकड़ा।

आंते आ गईं बाहर
घायल मनीष कुशवाह ने बताया, बदमाश दीपू व अन्य आशीष को पीटते व घसीटते हुए घर के बाहर ले जा रहे थे। तब उनके पिता ने बीच-बचाव किया। पहले बदमाश ने पिता पर डंडे से हमला किया। परिवार की महिलाओं से भी मारपीट की। दीपू ने चाकू से आशीष के पेट पर करीब 4 वार किए। बदमाश घर के बाहर पड़े पत्थर से आशीष के सिर पर वार करते रहे। बदमाशों ने मां रामकुमारी, भाई अवनीश व परिवार के अन्य सदस्यों को भी डंडे से पीटा। चाकू के हमले से आशीष के पेट की आंतें तक बाहर निकल आईं। उधर, पुलिस को इस बात की खबर ही नहीं थी कि उनके इलाके में 35 अपराधों में आरोपित गुंडा रह रहा है। टीआई आरडी कानवा कहते हैं, दीपू लंबे समय से नगीन नगर में पहचान छिपाकर किराए से रहता था। मकान मालिक ने उसकी सूचना भी दी थी, लेकिन उसके अपराध के बारे में पता नहीं चला। उसे तुरंत पकड़ लिया। सात अन्य को भी राउंड अप किया है।

पहले भी हुआ था विवाद
बताते हैं, आशीष रात में घर के पास स्थित चाय की दुकान पर बैठा था। वहां गुंडा दीपू व उसका साथी भी थे। दोनों एक रिक्शा वाले से कबीटखेड़ी चलने को बोले, मना करने पर विवाद हो गया, तभी आशीष ने चाय वाले से दुकान जल्द बंद करने की बात कही। इसी बात पर दोनों आरोपित ने आशीष को पीटा था। पता चला है कि तब आशीष ने परिजन के साथ मिलकर बदमाश और उसके साथी को पीटा था। इसके बाद बदमाश ने साथियों को फोन कर बुला लिया।