15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केस स्टडीज ने किया परेशान, आगे की राह भी होगी कठिन  

इंदौर। द इंस्टीट्यूट ऑफ कम्पनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम के एग्जाम मंगलवार को 6 सेंटर्स पर आयोजित किए गए। एग्जाम के दूसरे दिन एग्जीक्यूटिव में टैक्स लॉ, प्रोफेशनल न्यू कोर्स में सेक्रेटेरियल ऑडिट एंड कम्प्लायंस मैनेजमेंट और ओल्ड कोर्स ड्राफ्टिंग, अपेयरेंसेस एंड प्लीडिंग्स का पेपर कंडक्ट किया गया। इसमें करीब […]

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shruti Agrawal

Dec 23, 2015


इंदौर। द इंस्टीट्यूट ऑफ कम्पनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम के एग्जाम मंगलवार को 6 सेंटर्स पर आयोजित किए गए। एग्जाम के दूसरे दिन एग्जीक्यूटिव में टैक्स लॉ, प्रोफेशनल न्यू कोर्स में सेक्रेटेरियल ऑडिट एंड कम्प्लायंस मैनेजमेंट और ओल्ड कोर्स ड्राफ्टिंग, अपेयरेंसेस एंड प्लीडिंग्स का पेपर कंडक्ट किया गया। इसमें करीब 3200 स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया।

ओल्ड कोर्स का पेपर रहा एवरेज
इंदौर चैप्टर के चेयरमैन सीएस डीके शर्मा ने बताया कि स्टूडेंट्स के लिए प्रोफेशन न्यू कोर्स का सेक्रेटेरियल ऑडिट एंड कम्प्लायंस मैनेजमेंट पेपर काफी टफ रहा। पेपर में केस स्टडी के क्वेश्चन अधिक होने से स्टूडेंट्स को सॉल्व करने में प्रॉब्लम फेस करनी पड़ी। इन क्वेश्चन के जरिए स्टूडेंट्स की डीप नॉलेज को टैस्ट करने की कोशिश की गई। इसके अलावा पेपर में लॉ से रिलेटेड कम्प्लायंस और ड्राफ्टिंग के क्वेश्चन भी शामिल किए गए थे। प्रोफेशनल ओल्ड कोर्स में ड्राफ्टिंग का पेपर स्टूडेंट्स को लेंदी लगा। इसमें स्टूडेंट्स की लीगल ड्राफ्टिंग से रिलेटेड स्किल को टैस्ट किया गया। साथ ही इसमें ड्राफ्टिंग के कुछ क्वेश्चन को भी शामिल किया गया था। एक्सपर्ट की मानें तो ओवरऑल पेपर एवरेज रहा।

टैक्स लॉ लगा टफ
सीएस एग्जीक्यूटिव का टैक्स लॉ का ऑब्जेक्टिव बेस्ड पेपर कंडक्ट किया गया। पेपर में टैक्स लॉ के टफ क्वेश्चन शामिल थे। स्टूडेंट्स को इसे सॉल्व करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। पेपर में थ्योरिटिकल क्वेश्चन का वेटेज ज्यादा था। इसके साथ ही इसमें टैक्स लॉ के सेक्शन पर बेस्ड डायरेक्ट क्वेश्चन भी शामिल किए गए थे।

आज का पेपर
बुधवार को एग्जीक्यिूटिव कोर्स का इंडस्ट्रियल लेबर एंड जनरल लॉ, प्रोफेशनल ओल्ड कोर्स का फाइनेंशियल ट्रेजरी एंड फोरेक्स मैनेजमेंट और न्यू कोर्स में कॉर्पोरेट रीस्ट्रक्चरिंग का पेपर दोपहर 2 से 5 बजे तक कंडक्ट किया जाएगा।