5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CS Foundation Result Declared : भोपाल की मान्या को मिली AIR-1 तो इंदौर की श्रुति को AIR-3 रैंक

यह एग्जाम देशभर के 125 केंद्रों एवं ओवरसीज केंद्र दुबई में आयोजित की गई थी।

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Jan 25, 2020

CS Foundation Result Declared : भोपाल की मान्या को मिली AIR-1 तो इंदौर की श्रुति को AIR-3 रैंक

CS Foundation Result Declared : भोपाल की मान्या को मिली AIR-1 तो इंदौर की श्रुति को AIR-3 रैंक

इंदौर. भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के 28 एवं 29 दिसंबर 2019 को हुए ऑनलाइन फाउंडेशन एग्जाम के परिणाम शनिवार सुबह 11 बजे www.icsi.edu पर घोषित किऐ गए। भोपाल केंद्र से मान्या श्रीवास्तव ने अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम रैंक एवं इंदौर चैप्टर से श्रुति नागर ने आल इंडिया रैंक तीसरी हासिल की। चर्चा में श्रुति ने कहा कि प्रतिदिन 9 से 10 घंटे पढ़ाई करती थी। सक्सेस का एक ही मंत्रा है हार्ड वर्क।

यह एग्जाम देशभर के 125 केंद्रों एवं ओवरसीज केंद्र दुबई में आयोजित की गई थी। संस्थान की वेबसाइट पर अंकों का विषय-वार ब्रेक-अप एवं ई-रिजल्ट-कम-माक्र्स स्टेटमेंट छात्र www.icsi.edu से डाउनलोड कर सकते हैं। दिसंबर 2019 में पास प्रतिशत 67.14% रहा। सीएस इंदौर चैप्टर के चेयरमैन सीएस अमरीश कुमार चौरसिया ने सभी सफल छात्र छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऑल इंडिया में टॉप 25 रैंक्स में इंदौर चैप्टर से कुल 32 छात्रों ने स्थान बनाया है, जिनमें इंदौर सेंटर से 27 एवं उज्जैन सेंटर से 5 छात्र शामिल हैं।

सीएस फाउंडेशन कार्यक्रम के लिए आईसीएसआई ने अगले परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा भी कर दी है। जून सेशन की अगली परीक्षा 06 और 07 जून 2020 को आयोजित की जाएगी। फाउंडेशन और सीपीटी पास छात्रों को दिसंबर 2020 के एग्जीक्यूटिव कोर्स में शामिल होने के लिए 28 फऱवरी तक www.icsi.edu पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। उसके बाद उनका एक दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम इंदौर चैप्टर पर आयोजित किया जाएगा।