28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करोड़ों की लागत से बनी सीसी सडक़ चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

कछुआ गति से चल रहा कार्य, एजेंसी कर रही घटिया निर्माण

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Anil Phanse

Jan 02, 2023

करोड़ों की लागत से बनी सीसी सडक़ चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

करोड़ों की लागत से बनी सीसी सडक़ चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

खातेगांव। प्रदेश सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर सडक़ निर्माण कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत और कुछ ही बयां कर रही है। जिसकी बानगी शिव की नगरी नेमावर में देखने को मिल रही है। दरअसल थाने से लेकर नसरू खां की दुकान तक लगभग 1 किलोमीटर की सीसी सडक़ भ्रष्टाचार की भेंट चढ गई।

करोड़ों की लागत से सीसी सडक़ निर्माण का कार्य लक्ष्मी कंन्ट्रेक्शन कर रहा है। उक्त कार्य कछुआ की गति से चल ही रहा है, लेकिन गुणवत्ताहीन निर्माण की पोल सडक़ स्वयं ही खोल रही है। आगे-आगे सडक़ निर्माण चल रहा है और पीछे-पीछे जहां जहां सडक़ बैठती जा रही है वहां-वहां खुदाई कर पेंच वर्क किया जा रहा है। नगर के प्रीतमसिंह तोमर, प्रमोद शर्मा, बबलू गुर्जर अन्य लोगों का कहना है कि सीसी सडक निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, जिससे आम जन अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा हैं। आलम यह है कि बिना मानकों का पालन किए निर्माण एजेंसी सडक़ निर्माण कर रही है। सडक़ अपने निर्माण काल में ही जगह-जगह से धंसती जा रही है।

दधि माता मंदिर के सामने सडक़ का एक बड़ा भाग धंस जाने से उस जगह को वापस खोद कर पैचवर्क किया जा रहा है। ऐसी ही स्थिति कई जगह निर्मित हो रही है, जहां पैचवर्क कर लीपा-पोती की जा रही है। मजे की बात यह है कि सडक़ जहां-जहां से बनती हुई आगे बढ़ रही है, उन वार्डों के पार्षद भी मौन धारण किए हैं। वार्ड क्रमांक नौ के रहवासी दीपक शर्मा ने बताया कि सडक़ के किनारे नाली नहीं बनाए जाने से बड़ी मात्रा में गंदा पानी जमा हो रहा है व घरों से निकले निकासी पाइप से होकर वापस घर में जमा हो रहा है।

हमसे बात मत करो
इस संबंध में निर्माण एजेंसी के कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने कहा हमसे बात मत करो। नगर परिषद में जाकर चर्चा करो। जब सीएमओ बलिराम मंडलोई व इंजीनियर संतोष वाघमोरे को फोन लगाया तो उन्होंने उज्जैन कमिश्नर ऑफिस में होने की बात कही। बाद में बात करने को कहा। उक्त वार्ड के बबलू गुर्जर व अन्य रहवासियों ने बताया कि सीसी सडक़ के बीच में डिवाइडर बनाने के लिए सरिए बीच में निकाले गए हैं। सडक़ के बीच में ही पुराने बिजली के पोल लगे होने से वाहन चालक दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हंै। जनप्रतिनिधि व स्थानीय प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। शीघ्र समस्याओं का समाधान कर सीसी सडक़ की गुणवत्ता की जांच की जाए अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।