साइबर अपराधों से निपटने में विद्यार्थियों को मिलेगी मदद
इंदौर. साइबर अपराधों से बचाव के लिए विद्यार्थियों को जागरूक करने को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में साइबर सिक्युरिटी कोर्स शुरू किया है। इसमें विद्यार्थियों को फ्रॉड से बचने के तरीके, फ्रॉड होने पर क्या करना और इसके लिए आम लोगों के पास क्या अधिकार हैं, जैसी जानकारी दी जाएगी। दीनदयाल कौशल केंद्र की विभागाध्यक्ष डॉ. माया इंग्ले ने बताया कि डीएवीवी के विद्यार्थियों के लिए कोर्स शुरू किया है। कोर्स के लिए 400 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं। यह कोर्स सितंबर से शुरू हो चुका है।
विद्यार्थियों को इस प्रकार की मिलेगी जानकारी
इस कोर्स को करने से विद्यार्थियों की पढ़ाई पर असर नहीं होगा। शुक्रवार और शनिवार को दो घंटे की क्लास लगेगी। तीन महीने के इस कोर्स की ट्रेनिंग एक्सपर्ट देंगे। इनमें हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर इंजीनियर, पुलिस ऑफिसर, साइबर एक्सपर्ट और वकील शामिल हैं। ये एक्सपर्ट ट्रेनिंग देने के साथ अपनी वर्किंग प्लेस की विजिट करवाकर प्रैक्टिकल नॉलेज भी देंगे।
ऐसा है कोर्स का स्वरूप
साइबर सिक्युरिटी क्या है? इसके प्रकार, साइबर क्राइम, साइबर अटैक, साइबर लॉ, डाटा प्राइवेसी एंड डाटा सिक्युरिटी, साइबर सिक्युरिटी मैनेजमेंट एंड गवर्नेंस के बारे में बताया जाएगा। साइबर ठगी का शिकार होने पर शिकायत करने के लिए प्लेटफॉर्म, पासवर्ड पॉलिसी, पर्सनल डाटा की सुरक्षा, मोबाइल और कंप्यूटर में सिक्युरिटी कंट्रोल पर प्रैक्टिकल भी कराए जाएंगे।