चौकसे ने बताया कि बागी मलखान सिंह पर मूवी बनाना चाहता था। इस फ्लिम को शेखर कपूर भी बनाना चाहते थे। कपूर फिल्म में घोड़े भी चाहते थे, लेकिन बागी मलखान ने मना कर दिया और कहा मैंने कभी घोड़े का इस्तेमाल नहीं किया तो आप भी नहीं करे। इस कारण शेखर कपूर ने फिल्म नहीं बनाई। बागी मलखान की इच्छा है कि रियल स्टोरी पर फिल्म बने। फिल्म में बालीवुड के कलाकार अमृत पाल, प्रीती चौकसे, बीरबल, मुश्ताक खान, हेमंत बिरजे, अनेक सिंह राजपूत, संजय मालवीय, प्रदेश के आशीष त्रिवेदी, इंदौर के एनएन बागोरा, प्रदेश की उभरती प्रतिभा प्रतीका, साक्षी, नीमच के केदार और भोपाल के दिनेश दुबे आदि कलाकार है।