16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डाकू मलखान सिंह पर फिल्म की शूटिंग

हातोद में चल रही है शूटिंग, बॉलीवुड कलाकारों के साथ शहर और प्रदेशभर के कलाकार भी कर रहे अभिनय

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh

Mar 18, 2016

Film.jpg

Film.jpg

(फिल्म के एक दृश्य में मुशताक खान (बनियान में))

इंदौर.
शहर के पास हातोद में डाकू मलखान सिंह पर बन रही फिल्म की शूटिंग के बाद कलाकार शुक्रवार को राजवाड़ा भी पहुंचे। फिल्म योगी इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है। फिल्म डायरेक्टर मुकेश आर चौकसे और प्रोड्यूसर सतीश कुमार ने बताया फिल्म की 80त्न शूटिंग पूरी हो चुकी है।


चौकसे ने बताया कि बागी मलखान सिंह पर मूवी बनाना चाहता था। इस फ्लिम को शेखर कपूर भी बनाना चाहते थे। कपूर फिल्म में घोड़े भी चाहते थे, लेकिन बागी मलखान ने मना कर दिया और कहा मैंने कभी घोड़े का इस्तेमाल नहीं किया तो आप भी नहीं करे। इस कारण शेखर कपूर ने फिल्म नहीं बनाई। बागी मलखान की इच्छा है कि रियल स्टोरी पर फिल्म बने। फिल्म में बालीवुड के कलाकार अमृत पाल, प्रीती चौकसे, बीरबल, मुश्ताक खान, हेमंत बिरजे, अनेक सिंह राजपूत, संजय मालवीय, प्रदेश के आशीष त्रिवेदी, इंदौर के एनएन बागोरा, प्रदेश की उभरती प्रतिभा प्रतीका, साक्षी, नीमच के केदार और भोपाल के दिनेश दुबे आदि कलाकार है।





ये भी पढ़ें

image