मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर शक्तिमोहन ने कहा क्लासिकल सीखने से हर डांस हो जाता है आसान
इंदौर। टीवी पर डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस की विनर रह चुकी और कुछ फिल्मों में बतौर कोरियोग्राफर काम कर चुकी डांसर शक्तिमोहन गुरुवार को शहर में थीं। वे स्टार प्लस के रियलिटी शो डांस प्लस की जज भी हैं और इसी शो के प्रमोशन के लिए वे आई थीं। इस मौके पर पत्रिका से बात करते हुए कहा कि मैंने बचपन में आठ साल तक भरतनाट्यम सीखा है। इंडियन क्लासिकल डांस सीखने से बेस इतना मजबूत हो जाता है कि फिर दुनिया का कोई भी डांस सीखना आसान हो जाता है। इससे आपकी बॉडी की ट्रेनिंग के साथ माइंड भी डिसीप्लीन्ड हो जाता है। क्लासिकल सीखने से फुटवर्क मजबूत हो जाता है।
केवल फेम और पैसे के लिए नहंी छोड़ूंगी डांस
मैं रेमो डिसूजा की एक डांस मूवी में लीड रोल कर रही हूं, लेकिन एक्टिंग मेरा गोल नहीं है। हालांकि एक्टिंग वल्र्ड में ज्यादा फेम और पैसा है पर मैं केवल इन चीजों के लिए अपने प्यार को नहंी छोड़ूंगी। मैं डांस को उस ऊंचाई पर ले जाना चाहती हूं कि लोग ये न पूछें कि एक्टिंग करोगे क्या। मैं मानती हूं कि डांस बड़ी चीज है। जब मैंने डांस सीखा तब लोग कहते थे कि ये क्या है, इसमें तो कोई कॅरियर नहीं है, लेकिन अब पैरेंट्स बच्चों को डांस सिखाने के लिए पैसे खर्च कर रहे हैं।
कोरियोग्राफी में हैं चैलेंज
अपकमिंग फिल्म पद्मावती में कोरियोग्राफी कर रही शक्तिमोहन कहती हैं फिल्मों में कोरियोग्राफी करना चैलेंजिंग है। कमली गाने के लिए कटरीना कैफ के साथ काम करना बहुत टफ रहा। वह मुश्किल डांस था और उसे करते हुए कैटरीना को दर्द हो रहा था, लेकिन न उन्होंने हिम्मत हारी और न मैंने। माध्ुारी दीक्षित को कोरियोग्राफ किया तो एेसा लगा कि जैसे मैं उन्हें सिखा नहीं रही हूं बल्कि सीख रही हूं।
वेस्टर्न डांसेस से टीआरपी
शक्तिमोहन ने स्वीकार किया कि सभी डांस रियलिटी शोज में वेस्टर्न डांस छाए रहते हैं क्योंकि टीआरपी उन्हीं से मिलती है। मैं दिल से चाहती हूं कि लोग क्लासिकल को इन शोज में देखें। वैसे धीरे-धीेरे स्थिति बदल रही है और कुछ क्लासिकल ग्रुप भी इसमें आगे आए हैं।