19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आमिर की मूवी करेगी इंदौर में ‘दंगल’, नहीं छोड़ा कोई और ऑप्शन

आमिर खान की बहुप्रतीक्षत मूवी दंगल शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है। इस मूवी के नाम के हिसाब से पूरे शहर में 23 दिसंबर को केवल दंगल ही देखने को मिलेगी।

3 min read
Google source verification

image

Narendra Hazare

Dec 22, 2016

dangal

dangal


इंदौर। आमिर खान की बहुप्रतीक्षत मूवी दंगल शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है। इस मूवी के नाम के हिसाब से पूरे शहर में 23 दिसंबर को केवल दंगल ही देखने को मिलेगी। इसका मतलब है कि मूवी के शौकीन लोगों के लिए इस शुक्रवार शहर में सिवाए 'दंगल' के कोई दूसरी मूवी का ऑप्शन नहीं है। हालांकि मिस्टर परफेक्शनिस्ट की इस मूवी का उनके फैन्स कई महीनों से इंतजार कर रहे थे।

dangal2

पूरे शहर के सभी सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज हो रही मूवी दंगल के शो 16 सिनेमाघरों में करीब 152 शो दिखाए जाएंगे। बता दें कि इस मूवी की लेंथ एवरेज से ज्यादा है इसलिए इस मूवी के इतने ही शो रिलीज संभव हैं। इनकी खासियत यह रहेगी कि इसके अलावा और कोई मूवी के शो किसी भी सिनेमाघर ने प्लान नहीं किए हैं। मिस्टर परफेक्शनिस्ट की फैंस के बीच दीवानगी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इस मूवी के टिकिट की प्राइज अर्ली मॉर्निंग शिफ्ट को छोड़कर औसतन 250 से 300 रुपए के बीच है। कुछ मल्टीप्लेक्स में स्काई बॉक्स भी उपलब्ध हैं इनका टिकट कॉस्ट करीब 500 से 600 रुपए के बीच है।

यह भी पढ़ें: aamir-khan-for-movie-dangal-1465653/" target="_blank">आमिर-सलमान को कुश्ती के दांव-पेंच सिखाती इंदौर की बेटी

शहर के कृपाशंकर पटेल ने सिखाई है रेस्लिंग

इस मूवी को इंदौर से कनेक्ट करने वाली सबसे बड़ी बात यह है कि शहर के कृपाशंकर पटेल ने इस मूवी की शूटिंग के लिए आमिर खान और उनकी टीम को रेस्लिंग के मूव्स सिखाए हैं। हरायणी कल्चर पर बनी इस मूवी की शूटिंग के दौरान कृपाशंकर को विशेष आग्रह के साथ आमिर को ट्रेनिंग देने के लिए बुलाया गया था। मूवी शुरू होने से पहले एक साल का नेशनल लेवल का कैंप लागाया गया था ताकि सभी टीम मेंबर परफेक्ट रेसलिंग के दांव-पेंच सीख सकें। मीवी में गीता फोगाट के किरदार को फातिमा सना शेख और बबीता कुमारी के किरदार को सान्या मलहोत्रा निभा रही हैं।

dangal
(आमिर खान के साथ शहर के रेसलर और ट्रेनर कृपाशंकर पटेल।)


हरयाणवी ओलंपियन गीता फोगाट पर बनी है फिल्म

यह मूवी एक रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर है। इसमें हरियाणा के एक रेसलर की कहानी है जो कि ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना चाहता है। लेकिन कुछ कारणों से उसका सपना अधूरा रह जाता है। बाद में वह अपने घर लड़का पैदा होने का इंतजार करता है जिसे वह रेसलिंग सिखाना चाहता है। लेकिन रेसलर सपना तब टूट जाता है जब उसके घर कोई बेटा पैदा नहीं होता। बाद में उसे यह समझ आता है कि उसकी बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं। बता दें कि ये स्टोरी फेमस गीता फोगाट और उनकी बहन बबीता कुमारी और विनेश फोगाट के बारे में है।

दो-तीन हफ्तों तक कर सकती है अच्छा कलेक्शन

फिल्म विशेषज्ञ चंदूलाल गोयल ने बताया कि नोटबंदी के बाद पहली बार कोई बड़े बजट की मूवी रिलीज हो रही है, फिल्म को बड़ी ओपनिंग मिलना तय है। अभी से कई शो हाऊसफुल हो चुके हैं। फिल्म पारिवारिक होने के कारण ना सिर्फ शुरुआती वीकेंड में अच्छा फरफॉर्म करेगी साथ ही अगले दो तीन सप्ताह तक अच्छे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को जारी रखेगी।

ये भी पढ़ें

image