पिछले कुछ दिनों में लगातार अस्पताल व डॉक्टरों के निजी क्लीनिकों पर बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसमें से कुछ मरीजों में विचित्र लक्षण सामने आने लगे। मरीज को पहले पीठ में दर्द हुआ जो धीरे-धीरे कंधे व घुटनों में पहुंच गया। असहनीय दर्द की पीड़ा के साथ में ठंड देकर तेज बुखार भी आ रहा है। उसके बाद में पूरे शरीर में जकडऩ शुरू हो रही है और उल्टियां हो रही हंै। इसके अलावा मरीज के शरीर पर रेशे भी आ रहे हैं, जिन पर खुजली हो रही है। स्थिति ये है कि मरीज उठकर पानी भी नहीं पी सकता, चलना फिरना तो दूर की बात। दस में से तीन-चार मरीज को यह लक्षण मिल रहा है, जो कि चिकनगुनिया के माने जा रहे हैं।