17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री दास हनुमान बगीची मंदिर में अनियमितताओं को लेकर आरोप-प्रत्यारोप

दान पेटियां भी बाले-बाले खोलने का आरोप, अब तक शुरू नहीं हुई गोशाला  

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manoj Mehta

Jun 24, 2018

indore hanuman mandir

श्री दास हनुमान बगीची मंदिर में अनियमितताओं को लेकर आरोप-प्रत्यारोप

- श्री दास हनुमान बगीची मंदिर में अनियमितताओं को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर
इंदौर। वर्षों पहले पंचकुईया स्थित श्री दास हनुमान बगीची मंदिर के मिल मजदूरों ने निर्माण किया था तब मजदूरों के सहयोग से मंदिर और अन्य आयोजन संचालित होते थे। ट्रस्ट बनने के बाद पुराने लोगों को एक तरफ करने के साथ ही अब आने वाली दान पेटियों को भी बाले-बाले खोलने का आरोप लगाया जा रहा है। जिस गोशाला को शुरू करने के लिए चंदा लिया गया वह अभी तक शुरू नहीं हो पाई है।
जय सियाराम बाबा के अनुयायी काफी समय से दास बगीची का संचालन करते आए है लेकिन १९८५ में कुछ भक्तों ने जहां ट्रस्ट का गठन कर लिया वहीं पुराने भक्तों और बाबा के अनुयायियों को दूध में से मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया है। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष कैलाश कुसमाकर की मनमानी से भक्त परेशान है। जो अन्न क्षेत्र संचालित किया जा रहा है उसको भी बंद करने के लिए आए दिन दबाव की राजनीति की जा रही है। वर्षों से धुना रमाकर बैठे बंसी बाबा और भक्त मंडल ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों पर आरोप लगाया कि मंदिर का संचालन ठीक से नहीं हो रहा है। जो दान पेटी भी रखी गई है उसको भी बाले-बाले खोल लिया जाता है। कई तरह की आर्थिक अनियमितताओं का अडडा बन गया है। गोशाला बनाने के लिए शहर के कई लोगों से दान लिया गया लेकिन अभी तक न तो गोशाला शुरू की गई है और न ही इसका हिसाब भी दिया गया है। ट्रस्ट और भक्त मंडल में आए दिन विवाद की स्थिति बन रही है। जो भक्त आते है उन्हें रोकने के लिए आए दिन तरह-तरह से परेशान किया जाता है। पुराने कई चंदन और अन्य पेड़ो को काट दिया गया है। भक्त मंडल से कोई विरोध करने जाता है तो उस पर पुलिस में प्रकरण दर्ज करवा दिया जाता है। प्रशासन को शिकायत कर भक्त मंडल ने रिसीवर बैठाने की मांग की है।

पार्षद द्वारा बनाई सडक़ पर डाली मिट्टी
दास बगीची में बाणगंगा से पंचकुईया जाने के लिए पार्षद ने एक सीमेंट की सडक़ बनाई थी। आम जनता उसका उपयोग करती थी लेकिन ट्रस्ट संचालकों ने सडक़ के ऊपर ५ फीट मिट्टी का भराव कर दिया है। जिससे रास्ता भी बंद हो गया है।

बारिश में भरेगा पानी
ट्रस्ट के कर्ताधर्ताओं ने दास बगीची में कई जगहों पर ५ फीट की मिट्टी का भराव कर दिया है। जिसके कारण पास के नाले के चलते बारिश में पानी का भराव होगा। बंसी बाबा की कुटिया और धुना जल मग्न हो रहा है। अन्न क्षेत्र भी डूब जाएगा। कलेक्टर व निगमायुक्त को इस संबंध में शिकायत भी की गई है।

नाले के स्थान के परिवर्तन के चलते नहीं बनाई गोशाला
दास बगीची में गोशाला का निर्माण किया जाना था लेकिन निगम ने समीप से गुजरने वाले नाले को मुंह मोडऩे की बात कहीं तो हमने अपना काम रोक दिया है। किसी भी प्रकार की कोई अनियमितताएं नहीं है। दान पेटी भी कुछ लोगों के सामने ही खोली जाती है। सभी आरोप झूठे है।

कैलाश कुसमाकर , कोषाध्यक्ष, ट्रस्ट