
DAVV 2020 : 10 विभागों के 34 कोर्स में एडमिशन के लिए होगी प्रवेश परीक्षा, जल्द जारी होगी गाइडलाइन
रिव्यू की कॉपियां भी नहीं मिली देखने को, परीक्षा नियंत्रक से तीखी बहस के बाद कुलपति से भी की चर्चा
इंदौर.
बीएड सेकंड सेमेस्टर के रिजल्ट पर देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी बुरी तरह से घिरी हुई है। दोबारा कॉपी जंचवाने के बाद जारी रिजल्ट से फेल होने वाले बिलकुल संतुष्ट नहीं है। लंबे इंतजार के बाद भी राहत नहीं मिलने से ये परीक्षार्थी सोमवार को फिर यूनिवर्सिटी पहुंचे और जमकर बवाल किया। उनकी परीक्षा नियंत्रक से तीखी बहस हुई। बात नहीं बनने पर वे कुलपति से भी मिले लेकिन, कोई हल नहीं निकल पाया।
दो महीने के चल रही उठा-पटक के बावजूद बीएड पर बवाल खत्म नहीं हुआ। फेल होने वाले परीक्षार्थी अब तक पुराना ही रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे थे। अब वे २ से ३ अंक की ग्रेस (कृपांक) चाह रहे है। दरअसल, दोबारा कॉपी जंचने के बाद भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी २ या ३ नंबर से ही फेल हुए है। इन्होंने मूल्यांकन को चुनौती देते हुए रिव्यू का भी आवेदन किया। अब तक इन्हें कॉपी नहीं दिखाई गई। परीक्षा नियंत्रक प्रो.अशेष तिवारी ने नियमों का हवाला देते हुए कृपांक से इंकार कर दिया। इस पर नाराज छात्रों ने उनसे तीखी बहस की। रिव्यू की कॉपी नहीं दिखाने पर परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि अभी कॉपियां यूनिवर्सिटी में नहीं आई है। कॉपियां मिलते ही सभी को दिखाने की व्यवस्था की जाएगी। कोई निष्कर्ष नहीं निकलने पर परीक्षार्थी कुलपति प्रो.नरेंद्र धाकड़ से मिलने जा पहुंचे। भीड़ देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने पहले ही चैनल गैट पर ताला लगा दिया था। छात्रों ने वहीं खड़े होकर नारेबाजी की। बाद में कुलपति ने प्रतिनिधिमंडल से चर्चा की। छात्रों ने ९६ फीसदी वाला रिजल्ट जारी करने की बात कही तो कुलपति ने साफ कह दिया कि ऐसा कोई रिजल्ट ही नहीं है तो उसे जारी कैसे कर सकते है।
बॉक्स
ठंडे बस्ते में गई जांच
बीएड के मूल्यांकन में गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद यूनिवर्सिटी ने तत्परता दिखाते हुए जांच कमेटी बनाई थी। लेकिन, जांच शुरू होने के साथ ही ठंडे बस्ते में चली गई। दरअसल, उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक प्रो.केएन चतुर्वेदी को कमेटी का अध्यक्ष बनाया था। उन्होंने समय नहीं होने का हवाला देते हुए जांच करने से इंकार कर दिया। सप्ताहभर बाद भी नई कमेटी नहीं बन सकी है।
Published on:
04 Jun 2019 08:08 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
