15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली गुल होने से तीन दिन बंद रही यूनिवर्सिटी की वेबसाइट

तीन दिन से रिजल्ट के लिए परेशान होते रहे हजारों छात्र, सोमवार को जनरेटर बुलाकर कराई व्यवस्था  

2 min read
Google source verification
indore news

बिजली गुल होने से तीन दिन बंद रही यूनिवर्सिटी की वेबसाइट

कम्प्यूटर सेंटर की बिजली गुल होने से बंद रही यूनिवर्सिटी की वेबसाइट, छुट्टी खराब न हो इसलिए रजिस्ट्रार-कुलपति को नहीं दी जानकारी

इंदौर. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के कम्प्यूटर सेंटर की बिजली गुल होने का खामियाजा हजारों छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ा। दो दिन यूनिवर्सिटी की छुट्टियां व इसी दौरान वेबसाइट बंद होने से उन्हें न तो रिजल्ट की जानकारी मिली और न ही परीक्षा के बारे में पता चल पाया। सोमवार को यूनिवर्सिटी खुलते ही छात्रों ने पहले रजिस्ट्रार और फिर कुलपति को वेबसाइट बंद होने की शिकायत की। रजिस्ट्रार व कुलपति ने जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए जनरेटर बुलाकर सर्वर चालू कराया।

दूसरे व तीसरे शनिवार को यूनिवर्सिटी का नालंदा परिसर में अवकाश रहता है। इस शनिवार को कम्प्यूटर सेंटर की बिजली अचानक बंद हो गई। यूपीएस के सहारे करीब दो घंटे सर्वर चला। बिजली नहीं आने के बाद सर्वर बंद हुआ और यूनिवर्सिटी की वेबसाइट भी ठप हो गई। ये दिक्कत तक्षशिला परिसर में केबल लाइन डालने के कारण आई। इसके बावजूद कम्प्यूटर सेंटर के जिम्मेदारों ने अपनी ओर से बिजली शुरू कराने के कोई प्रयास नहीं किए। शनिवार व रविवार की छुट्टी खराब न हो जाएं इसलिए उन्होंने इंजीनियरिंग सेक्शन, रजिस्ट्रार और कुलपति को भी लाइट गुल होने की जानकारी नहीं दी। छात्रों से जानकारी मिलने के बाद कुलपति जिम्मेदारों पर भडक़ गए। उन्होंने फटकार लगाते हुए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर जनरेटर लगवाने के लिए कहा। कुलपति का गुस्सा देख जिम्मेदार भी आनन-फानन में व्यवस्था करने में जुट गए। जनरेटर लगने से पहले दोपहर करीब तीन बजे बिजली की सप्लाय ही शुरू हो गई। रजिस्ट्रार डॉ.अजय वर्मा का कहना है कि हमें सोमवार सुबह को ही वेबसाइट बंद होने की जानकारी मिली। दोपहर में वेबसाइट फिर शुरू हो गई थी।

अपलोड नहीं हुए रिजल्ट

वेबसाइट बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी उन छात्रों को हुई जो इस सत्र में पीजी में एडमिशन ले रहे है। कई परीक्षाओं के रिजल्ट अब तक जारी नहीं हुए। १४ अगस्त तक उन्हें पीजी के लिए रिजल्ट जमा कराने है। एलएलबी छठे सेमेस्टर और बीए एलएलबी दसवें सेमेस्टर का रिजल्ट तैयार होने के बावजूद वेबसाइट बंद होने से अपलोड नहीं हुआ। इसी तरह बीएचएमएस व बीएएमएस फाइनल का रिजल्ट भी रोकना पड़ा।

कम्प्यूटर सेंटर पर शनिवार को बिजली गुल हुई थी। इस कारण वेबसाइट नहीं चल पा रही थी। सूचना मिलते ही मैंने जनरेटर की व्यवस्था कर रिजल्ट जारी करने को कहा। सेंटर को नोटिस जारी कर रहे हैं।

- प्रो.नरेंद्र धाकड़, कुलपति