
10 छात्रों ने मिलकर 60 हजार की लागत से बना दी इलेक्ट्रिक बाइक।
Davv indore Student Enovation news - मध्य भारत की शेडो ने दक्षिण भारत में कमाल किया है। एसएई इंडिया सदन सेक्शन ने राज लक्ष्मी ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज चेन्नई में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर डिजाइन कॉम्पीटिशन का आयोजन किया था। इंजीनियर कंपोनेंट्स एंड इनोवेशन कैटेगरी के तहत मध्य प्रदेश इंदौर के डीएवीवी के स्टूडेंट्स की इलेक्ट्रिक बाइक (शेडो) को सेकंड प्राइज मिला है।
विद्यार्थियों ने बताया कि इस इवेंट में पहली बार ही भाग लिया था, यह प्रदेश की पहली टीम है, जो वहां तक पहुंची। डीएवीवी आईईटी डिपार्टमेंट की प्रिशा चक्रवर्ती ने बताया कि एचओडी प्रो. आशेष तिवारी व डॉ. विजय कुमार कर्मा के नेतृत्व में शेडो को टेस्टिंग के लिए चेन्नई ले गए थे। पहले दिन डिमांड के हिसाब से जैसे 48 वोल्ट 24 एएच की बैटरी सहित अन्य चीजें चेक की गई। दूसरे दिन आरटीओ जैसी 8 सेप में टेस्टिंग हुई।
छात्रा प्रिशा के मुताबिक शेडो को बनाने में 60 हजार का खर्च आया है। इसे बनाने में 5 महीने लगे। विभाग के 10 लोगों की टीम ने सॉफ्टवेयर पर इसे खुद डिजाइन किया। यह बाइक सिंगल सीटर है, जो एक बार चार्ज करने पर 30 से 35 किमी तक चलती है। कॉम्पीटिशन में 40 कॉलेजों में 3 से 4 ने ही मिड ड्राइव बनाई थी।
शेडो को रजिस्टर्ड करवाकर स्टार्टअप डालने का प्लान कर रहे हैं। इसकी एक खास बात यह भी है कि इस बाइक में एक क्यूआर कोड दिया है, जिसे स्कैन करते ही यूजर्स को सारी जानकारी मिल जाएगी। टीम के सभी लोगों ने क्यूआर कोड वाली टी-शर्ट पहन रखी थी।
शेडो बाइक को टर्न करने पर उसके इंडिकेटर्स ऑटोमेटिक जलने लगते हैं। फिर 15 सेकंड बाद अपने आप बंद हो जाते हैं। जिस तरह मोबाइल में ब्राइटनेस सिस्टम होता है, उसी तरह इसके हेडलाइट में है। उजाले व अंधेरे के हिसाब से ऑटोमेटिक ब्राइटनेस कम या ज्यादा होता है। कॉम्पीटिशन के दौरान बाइक की रेंज को भी टेस्ट किया था। सड़क पर दौड़ाने की परमिशन मिल गई है।
Updated on:
08 Mar 2024 03:51 pm
Published on:
08 Mar 2024 03:50 pm

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
