18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति की हत्या की सनसनीखेज वारदात, मर्डर के बाद घर में गाड़ा शव

हाथ-पैर काटकर कहीं और फेंकने की आशंका, पुलिस ने जताया वारदात में किसी और के शामिल होने का संदेह    

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Yadav

Feb 25, 2022

husband_brutally_murdered.png

इंदौर. बाणगंगा थाना क्षेत्र में युवक की हत्या कर शव को गाड़ देने के मामले में आज सुबह से शव की तलाश शुरू हुई। अब तक की जांच में पता चला है कि पति आए दिन मारपीट किया करता था। इसी से परेशान होकर महिला ने हत्या कर दी। शव के हाथ-पैर कहीं और फेंके जाने की भी बात सामने आ रही है। शव जब तक नहीं निकल पाता तब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकेगी।

नरवल में रहने वाली सुनीता को उसके पति कृष्णेंद्र उर्फ बबलू की हत्या के मामले में हिरासत में लिया है। महिला ने उसकी हत्या करने के बाद शव को घर के अंदर ही गाड़ दिया था। पुलिस की जांच में पता चला है कि बबलू अपनी पत्नी के साथ ज्यादती किया करता था। उसके साथ मारपीट किया करता। इसी के चलते परेशान होकर उसने हत्या कर दी। पुलिस को इसमें कोई कारण भी नजर आ रहा है। महिला के बयान के बाद आज सुबह से उसके शव की खोज शुरू हुई। पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में मजदूर गड्ढा खोद रहे हैं, यह भी बात सामने आ रही है। मारने के बाद शव के हाथ-पैर काटे और फिर उन्हें देवास में
फेंक दिया। टीआई राजेंद्र सोनी ने बताया कि शव को निकाला जा रहा है। शव बाहर आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि हाथ-पैर काटे गए थे या नहीं।

पड़ोसियों से बोली शौचालय बना रहे
जिस घर में हत्या हुई वह घर महिला के पिता ने दिया था। वह अपने पति से अलग रहती थी, लेकिन पति आए दिन घर पर आकर मारपीट किया करता था। हत्या करने के बाद जब घर के अंदर गड्ढा खोदा जा रहा था। इस पर पड़ोसियों ने पूछा तो उन्हें बताया कि वह घर में शौचालय बना रहे हैं। इसी के चलते खुदाई चल रही है।

दाल में नींद की गोली खिला मारा
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि बबलू जब महिला के गोविंद नगर स्थित घर पर आया तो उसने दाल-बाटी बनाकर खिलाई। इस दौरान दाल में नींद की गोली मिलाकर खिला दी थी। जब वह गहरी नींद में चला गया तो उसने साथी रिजवान और भय्यू को बुला लिया और हत्या कर दी। इसके बाद शव को नरवल स्थित घर में लाकर गाड़ दिया। पुलिस ने महिला और बेटे को हिरासत में ले लिया और उसके दोनों साथियों की तलाश की जा रही है।