18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maggi, कढ़ी और थूली का डेडली कॉम्बिनेशन, खाने के कुछ ही देर में थम गई सांसें

जानकारी के मुताबिक वह गुरुवार रात को दफ्तर से घर लौटा। इसके बाद उसने सबसे पहले मैगी खाई। फिर कुछ देर बाद भूख लगी तो थूली और कड़ी भी खा ली। थोड़ी देर में ही उसे बेचैनी महसूस होने लगी और बेहोशी सी आने लगी।

less than 1 minute read
Google source verification
men_death_.jpg

इंदौर। शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। यहां मैगी के बाद कढ़ी और थूली खाने से एक 32 वर्षीय युवक की सांसें थम गईं। वह एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट था। जानकारी के मुताबिक वह गुरुवार रात को दफ्तर से घर लौटा। इसके बाद उसने सबसे पहले मैगी खाई। फिर कुछ देर बाद भूख लगी तो थूली और कड़ी भी खा ली। थोड़ी देर में ही उसे बेचैनी महसूस होने लगी और बेहोशी सी आने लगी। परिजन यह देखकर घबरा गए और उसे डॉक्टर के पास ले गए। जांच के बाद डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक का नाम विजय पिता कालूराम पांचाल है। वह शिवशक्ति नगर में रहता है। विजय पीथमपुर की एक कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था। रात को वह घर लौटा और खाने में मैगी के बाद थूली और कड़ी खाई। कुछ देेर बाद उसे बेचैनी होने लगी। फिर उल्टियां होने लगीं। तबीयत ज्यादा खराब होती देख परिजनों ने एक किराएदार को नींद से उठाया। किराएदार अपनेे आटोरिक्शा से विजय को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा। ऑटो से उतरकर विजय थोड़ी दूर पैदल चला, लेकिन इमरजेंसी वार्ड तक नहीं पहुंच पाया और चक्कर खाकर गिर पड़ा। परिजन उसे स्ट्रेचर पर डॉक्टर के पास ले गए। लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। विजय के परिवार में पत्नी चेतना और बेटी के अलावा छोटा भाई और माता-पिता हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: बारिश के इस सीजन में जरूर जाएं मांडू, इसकी खूबसूरती कर देगी कायल