29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिरण व सांभर के सींग के सौदागर पकड़ाए, लाखों में है कीमत, बड़े रैकेट की आशंका

विजय नगर पुलिस ने हिरण व सांभर के सींग के साथ दो बदमाशों को पकड़ा है।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Oct 21, 2018

deer

हिरण व सांभर के सींग के सौदागर पकड़ाए, लाखों में है कीमत, बड़े रैकेट की आशंका

इंदौर. विजय नगर पुलिस ने हिरण व सांभर के सींग के साथ दो बदमाशों को पकड़ा है। वे सींग तस्करी के लिए ले जा रहे थे। पुलिस उनसे पता कर रही है कि सींग उनके पास कैसे आए और इन्हें वे किसे देने वाले थे। इनके पीछे कोई बड़ा रैकेट होने की भी आशंका है। पुलिस हर पक्ष पहलू की जांच कर रही है।

टीआइ विजय नगर सुधीर अरजरिया ने बताया, शनिवार शाम 5.30 बजे रिंग रोड पर भूसा मंडी के पास से पुलिस ने आशीष फ्रांसिस (३२) निवासी आजाद नगर व गोलू उर्फ कैलाश मांग (22) निवासी आजाद नगर को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी में उनके पास से हिरण के चार व सांभर के दो सींग बरामद हुए। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। वन विभाग को भी जानकारी दी जा रही है। आरोपी अपनी बाइक पर लाल रंग के कपड़े में सींग लपेट कर ले जा रहे थे।

पुलिसकर्मियों ने रोकना चाहा तो भागने लगे

पुलिस के अनुसार गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध स्थिति में देख उन्हें रोकने की कोशिश की। पुलिस को अपनी ओर आता देख वे दोनों भागने लगे। हालांकि पुलिस उन्हें दबोच लिया। पुलिस को संदेह है कि वे इस धंधे में अकेले नहीं हो सकते हैं। उनके साथ कुछ और लोग भी हो सकते हैं। दोनों से अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी लेकर उन्हें भी पकड़ा जाएगा। इसके पूर्व भी कुछ लोग पकड़े गए थे। उनके पास जानवरों के अंग बरामद हुए थे।

बनाने लगा बहाना, ससुर ने दिए थे सींग

आशीष ने बताया, करीब दस साल पहले ससुर मेशकसिंह ने उसे ये सींग दिए थे। तब से इन्हें अपने पास रखा था। ससुर की मौत हो चुकी है। शनिवार को वह इन्हें बेचने जा रहे थे। इनकी विदेशों में काफी मांग है। ये करीब ८ से १० लाख रुपए में बिक जाते। इन सींगो का उपयोग कई तरह की दवाई बनाने में होता है। दोनों आरोपी एक ऑटोमोबाइल शोरूम में गाड़ी धोने का काम करते हैं। पहले खंडवा में पार्टियों में खाना बनाते थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

Story Loader