6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिक्योरिटी ऑडिट में देरी से कमर्शियल रन नए साल तक टलने के आसार

सिक्योरिटी ऑडिट में देरी से कमर्शियल रन नए साल तक टलने के आसार

2 min read
Google source verification

17 किमी के सभी मेट्रो स्टेेशनों के निर्माण में तेजी, पार्किंग व्यवस्था पर जोर, मेट्रो का आठवां कोच पहुंचा इंदौर

मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट में गांधी नगर से रिंग रोड के रोबोट चौराहे के बीच करीब 17 किलोमीटर के हिस्से के सभी 15 स्टेशनोंं के काम में तेजी लाई गई है। कंपनी ने पहले चरण के सभी पिलर व वायडक्ट का काम पूरा कर लिया है। गांधी नगर से टीसीएस चौराहे तक मेट्रो ट्रेन के कमर्शियल रन को प्राथमिकता में रखा है, लेकिन सिक्योरिटी ऑडिट व अन्य कारणों से देरी हो रही है। नए साल में कमर्शियल रन की संभावना जताई जा रही है। इस बीच शुक्रवार को मेट्रो का आठवां कोच इंदौर पहुंच गया। तीन डिब्बे वाले कोच की ट्रायल होगी।

मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन का ध्यान पहले गांधी नगर से टीसीएस चौराहे के बीच करीब 5.8 किमी हिस्से के 5 मेट्रो स्टेशनोंं का काम पूरा करने पर था। करीब 80 प्रतिशत काम हो गया है। हालांंकि अब गांधी नगर से रिंग रोड तक के 17 किमी के हिस्से के सभी स्टेशनों का निर्माण तेज कर दिया है। कंपनी साल के अंत तक सभी 15 स्टेशनों का सिविल वर्क पूरा करना चाहती है। कंपनी ने इस हिस्से में पिलर खड़े कर दिए हैं और वायडक्ट का काम भी पूरा हो गया है। कुछ जगह काम शेष है, जिसे पूरा किया जा रहा है। इसके बाद पटरी डालने के काम में तेजी लाई जाएगी। दूसरी ओर, 5.8 किमी के हिस्से में दिसंबर 2024 में कमर्शियल रन का दावा है, लेकिन स्टेशन पर काम अधूरा है। रेलवे के सिक्योरिटी कमिश्नर की टीम पूरे ट्रैक का सिक्योरिटी ऑडिट करेगी। अफसरों का कहना है कि सभी शेष काम व सिक्योरिटी ऑडिट में ज्यादा समय लग जाएगा, इसलिए दिसंबर में कमर्शियल रन होना मुश्किल है। प्रयास है कि जनवरी-फरवरी 2025 तक इस हिस्से में ट्रेन शुरू की जाए। वैसे जून 2025 तक पूरे 17 किमी के हिस्से में मेट्रो चलानेे की प्लानिंग है, लेकिन काम की गति को देखते हुए यह भी संभव नजर नहीं आ रहा है।

----------------

जहांं जगह वहां बनाएंगे पार्किंग

काॅर्पोरेशन ने स्टेशन तो बना दिए, लेकिन वाहनों की पार्किंग की सुविधा पर ध्यान नहीं दिया। एमआर-10 व रिंग रोड पर ऐसी जगह स्टेशन बना दिए हैं, जहां पार्किंग की जगह ही नहीं है। लोक परिवहन के अन्य वाहन भी खड़े नहीं हो पाएंगे। मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन के एमडी एस. कृष्ण चैतन्य ने बताया, मेट्रो का काम समय सीमा में करने का प्रयास है। गांधी नगर से रिंंग रोड रोबोट चौराहे तक सभी स्टेशनों का काम चल रहा है। अब अन्य सुविधाएं जुटाने पर जोर है। कई स्टेशनों पर वाहन पार्किंग की जगह है। यहां पार्किंंग निर्माण का काम जल्द शुरू होगा। मेट्रो का संचालन शुरू होने की स्थिति में यात्रियों को एंड टू एंड कनेक्टिविटी देने की योजना पर भी काम चल रहा है। यात्रियों को लोक परिवहन सुलभ हो सके, इसकी प्लानिंग की जा रही है।