20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्ट्रेस बोलीं- दो महीने में ही सामने आया पति का असली चेहरा, इतना मारा कि कान का पर्दा फट गया

मुंबई के गोरेगांव में दर्ज करवाया था केस पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो इंदौर आकर एडीजी से मिली पीडि़ता

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Nov 06, 2019

एक्ट्रेस बोलीं- दो महीने में ही सामने आया पति का असली चेहरा, इतना मारा कि कान का पर्दा फट गया

एक्ट्रेस बोलीं- दो महीने में ही सामने आया पति का असली चेहरा, इतना मारा कि कान का पर्दा फट गया

इंदौर. शहर में रहने वाले एक अभिनेता से 10 महीने पहले लव मैरिज करने वाली दिल्ली की मॉडल और एक्ट्रेस ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उसने पति के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज करवाया है। एक्ट्रेस के आरोप है कि पति ने उसकी जिंदगी नर्क बना दी है। शादी के दो महीने बाद ही उसका असली चेहरा सामने आ गया। वह मारपीट करने लगा और फिर छोड़ दिया। उसने इतना मारा कि कान का पर्दा भी फट गया।

must read : डिवाइडर से टकराकर खेत में घुसी बस, यात्रियों में मची चीख-पुकार

एक्ट्रेस और मॉडल स्वाति मेहरा ने पति पर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि सुदामा नगर निवासी कर्ण (30) पिता सूर्यप्रकाश शास्त्री से मुंबई में 2018 में फिल्म शूटिंग के दौरान मुलाकात हुई थी। फिल्म में कर्ण लीड एक्टर था। धीरे-धीरे उनमें दोस्ती बढ़ी और फिर प्यार हो गया। 13 फरवरी 2019 को उन्होंने शादी कर ली। शादी के दो महीने बाद ही कर्ण का व्यवहार बदल गया। उसने रुपयों की मांग शुरू कर दी। कर्ण ने कई बार मारपीट की, जिससे उसके कान का पर्दा तक फट गया। एक बार कार से इंदौर आते वक्त रास्ते में जान से मारने की कोशिश की। कर्ण ने उसका कॅरियर चौपट करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।

must read : माता-पिता गए थे बाहर, शाम को घर लौटे तो बेटी को इस हाल में देखकर खो बैठे सुधबुध

इंदौर आकर एडीजी से मिली स्वाति

बताते हैं कि स्वाति ने मुंबई के गोरेगांव थाने में केस दर्ज करवाया था। पुलिस ने केस शून्य पर दर्ज कर द्वारकापुरी थाने को भेजा। पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की तो स्वाति इंदौर आई और मंगलवार को एडीजी वरुण कपूर से मिली। अब द्वारकापुरी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

मेरा कॅरियर बर्बाद कर रही है वो

मामले में कर्ण शास्त्री का कहना है कि स्वाति मुझसे अलग रहती है। यह फैसला हम दोनों ने सहमति से लिया था। मैंने आज तक उस पर हाथ नहीं उठाया। मेरा कॅरियर बर्बाद और परिवार को बदनाम करने के लिए उसने साजिश रची है।