इंदौर. एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट प्रदेश में लागू करने की मांग को लेकर वकीलों ने फिर मैदान संभाल लिया है। मंगलवार को इंदौर अभिभाषक संघ के सदस्य संभागायुक्त कार्यालय में एकत्रित हो गए। यहां जिला अभिभाषक संघ ने एक्ट लागू करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा। जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष गोपाल कचोलिया ने बताया कि प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग वर्ष 2005 से कर रहे हैं, लेकिन आज तक इसे लागू नहीं किया है।