20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : अफसरों को दी गंदे पानी की बोतल, कहा पीकर बताओ

आमजन और कांग्रेसियों ने मिलकर नगर निगम जोन का किया घेराव, दो दिन में समस्या हल न होने पर दी चक्काजाम करने की चेतावनी

2 min read
Google source verification
Indore News : अफसरों को दी गंदे पानी की बोतल, कहा पीकर बताओ

Indore News : अफसरों को दी गंदे पानी की बोतल, कहा पीकर बताओ

इंदौर. नल में नर्मदा का गंदा पानी आने को लेकर आमजन और कांग्रेसियों ने मिलकर नगर निगम के जोन-6 सुभाष नगर का घेराव किया। इस दौरान कुछ महिलाओं ने गंदे पानी की बोतल मौके पर मौजूद निगम के अफसरों दी और कहा कि यह पानी तुम लोग पीकर बताओ। इस पर अफसर झेंप गए। आमजन और कांग्रेसियों ने निगम अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि दो दिन में समस्या हल नहीं हुई तो रोड पर आकर चक्काजाम किया जाएगा।

शहर के अधिकतर कॉलोनी-मोहल्लों में लोगों के यहां नल में नर्मदा का गंदा पानी आने की समस्या बनी हुई है। इस समस्या का हल करने में निगम का जलप्रदाय विभाग नाकाम साबित हो रहा है। ऐसे में लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। नल में नर्मदा का गंदा पानी आने की समस्या को लेकर जोन-6 सुभाष नगर के वार्ड 24, 25, 26 और 27 के लोगों ने प्रदर्शन किया। नेतृत्व निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और पार्षद राजू भदौरिया ने किया।

जोन-6 सुभाष नगर पर बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने जोनल अफसर उमेश पाटीदार का घेराव करने के साथ नल में गंदा पानी आने पर खूब खरी-खोटी सुनाई। साथ ही कुछ महिलाओं ने निगम के अफसरों को नल में आ रहे नर्मदा के गंदे पानी की बोतल देकर पानी पीने कहा। बोतल में भरा गंदा पानी देख किसी अफसर ने पीने की हिम्मत नहीं दिखाई। एक बुजुर्ग महिला ने अफसरों को यहां तक कह दिया कि बेटा जल ही जीवन है...की बात को निगम के लोग ही बदल रहे हैं। गंदा पानी आएगा तो जीवन कहां बचेगा। खाने के बिना तो जी लेंगे पर पानी तो चाहिए। गंदे पानी के समस्या के साथ लोगों ने ड्रेनेज, कीचड़ और गंदगी की समस्या भी अफसरों को बताई।

जोनल अफसर ने जल्द निराकरण का दिया भरोसा

प्रदर्शन के दौरान लोगों के गुस्से को देख जोनल अफसर पाटीदार ने गंदा पानी आने की समस्या के निराकरण जल्द से जल्द कराने की बात कही। उन्होंने अलग कुछ ऐसी व्यवस्था करने का कहा जिससे साफ पानी मिल सके। इस पर लोगों ने उन्हें समस्या के निराकरण के लिए 2 दिन का वक्त दिया। साथ ही चेतावनी दी कि तय समय में समस्या का निराकरण न होने पर चक्काजाम किया जाएगा। जोन पर प्रदर्शन के दौरान राजेश चौकसे, धर्मेंद्र मौर्य , अमित पटेल, राजा पटेल, राजा चौकसे, मनोहर रघुवंशी, शिवलाल गुर्जर आदि मौजूद थे।