
Lok Sabha Elections
संगठन की दृष्टि से वह इंदौर के क्लस्टर प्रभारी भी है। कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ नेताओं से लेकर मौजूदा पदाधिकारियों की उपस्थिति का प्रयास किया जाएगा। इसके बाद लोकसभा की सारी गतिविधियां वहीं से संचालित होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाबुआ में आदिवासी महासम्मेलन में लोकसभा चुनाव को लेकर नया लक्ष्य दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक बूथ पर 370 वोट बढ़ाएं। इसके बाद संगठन की गतिविधियां भी तेज हो गई हैं। प्रदेश की सभी 29 लोकसभाओं में समितियों के गठन बाद अब कार्यालय खोलने के निर्देश हैं।
इंदौर में दीनदयाल भवन के कुशाभाऊ ठाकरे हाॅल में चुनावी कार्यालय शुरू करने की तैयारी है। इसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व संगठन की तरफ से इंदौर के क्लस्टर प्रभारी जगदीश देवड़ा मुख्य अतिथि होंगे। 29 फरवरी से पहले आयोजन होगा। लोकसभा संयोजक रवि रावलिया व नगर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे सहित अन्य टीम रूपरेखा तैयार कर रही है। आठ बार सांसद रहीं सुमित्रा महाजन, सत्यनारायण सत्तन, बाबूसिंह रघुवंशी, कृष्णमुरारी मोघे सहित वरिष्ठ नेताओं को विधिवत न्योता देंगे। इसके अलावा सांसद, विधायक, पार्षद सहित लोकसभा चुनाव की बनाई गई 37 समितियों के सदस्यों के अलावा नगर से लेकर मंडल स्तर के जवाबदार पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इधर, लोकसभा के बाद विधानसभा स्तर पर भी कार्यालय बनाए जाएंगे।
कुशाभाऊ ठाकरे हाॅल के पास बने एक रूम में कम्प्यूटर्स लगाकर वाॅर रूम भी तैयार करेंगे। नियमित गतिविधियों पर नजर रखने के साथ डाटा तैयार किया जाएगा। इसके अलावा अभियान व अन्य गतिविधियों की भी विधानसभावार जानकारी ली जाएगी।
लाभार्थी संपर्क अभियान
लोकसभा चुनाव को लेकर सबसे पहले अभियान लाभार्थी संपर्क का है। इसे लेकर कार्यकर्ताओं की कार्यशाला ली जा रही है। इसमें सिखा रहे हैं कि लाभार्थी परिवार से मिलने जाने के बाद क्या बात करना है। एक कार्यकर्ता को मात्र 35 परिवार की जिम्मेदारी दी जाएगी।
Published on:
25 Feb 2024 08:04 am

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
